Current Affairs Quiz In Hindi 10 June 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में ICC हॉल ऑफ़ फेम, UMEED पोर्टल, सारथी पोर्टल से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) एम एस धोनी
(d) राहुल द्रविड़
1. (c) एम एस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी को 9 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वह यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए है. धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में तीनों ICC ट्रॉफियाँ T20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011, और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम कीं है।
2. हाल ही में UMEED पोर्टल का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्री ने किया?
(a) धर्मेन्द्र प्रधान
(b) किरेन रिजिजू
(c) स्मृति ईरानी
(d) अनुराग ठाकुर
2. (b) किरेन रिजिजू
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 6 जून 2025 को UMEED पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। UMEED का पूरा नाम Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency, and Development है, जो इसके उद्देश्य को दर्शाता है।
3. आयुष निवेश सारथी पोर्टल किस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कृषि
(c) पारंपरिक चिकित्सा (Traditional Medicine)
(d) पर्यटन
3. (c) पारंपरिक चिकित्सा (Traditional Medicine)
आयुष निवेश सारथी (Ayush Nivesh Saarthi) पोर्टल को हाल ही में नई दिल्ली के वाणिज्य भवन (Vanijya Bhawan) में आयोजित एक उद्योग-संवाद बैठक के दौरान लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली जैसे आयुर्वेद, योग, सिद्ध, यूनानी, और होम्योपैथी में निवेश को बढ़ावा देना और इसे सुगम बनाना है। इस पहल की शुरुआत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव द्वारा की गई। यह पोर्टल निवेशकों और उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
4. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) निकोलस पूरन
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) हैरी ब्रूक
(d) इनमें से कोई नहीं
4. (a) निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के सबसे ज़्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज़्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 106 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया और 2,275 रन बनाए।
5. भारतीय रेल में बहुभाषी एआई समाधान के लिए किस संगठन ने CRIS के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?
(a) नीति आयोग
(b) डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग
(c) भारतीय दूरसंचार विभाग
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
5. (b) डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग
डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग (DIBD) और रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (CRIS) ने भारतीय रेलवे प्लेटफार्मों पर बहुभाषी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) समाधान विकसित करने और उन्हें लागू करने के लिए आपसी सहयोग का समझौता किया है। यह पहल भाषाई समावेशन को बढ़ावा देने और रेलवे सेवाओं को अधिक डिजिटल, सुलभ व समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation