भारत सरकार ने एक नई डिजिटल एड्रेस सिस्टम DIGIPIN लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब किसी के एड्रेस को सर्च करना और उस तक पहुँच आसान हो जाएगी. DIGIPIN (Digital PIN) एक ओपन-सोर्स, इंटरऑपरेबल, जीओ-कोडेड और ग्रिड-आधारित एड्रेसिंग सिस्टम है, जिसे भारत के किसी भी कोने में चाहे वो शहर हो, गांव, जंगल या समुद्री क्षेत्र कहीं भी लागू किया जा सकता है।
ई-कॉमर्स डिलीवरी (जैसे Amazon, Flipkart), आपातकालीन सेवाओं (जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) और सरकारी योजनाओं की बेहतर पहुंच के लिए ये एक बेहतर कदम है। DIGIPIN की तकनीक भारतीय डाक विभाग, IIT हैदराबाद और ISRO के तहत कार्यरत National Remote Sensing Centre ने मिलकर तैयार किया गया है।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
क्या है DIGIPIN?
DIGIPIN एक 10 अंको का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जो लगभग 4 मीटर × 4 मीटर की प्रत्येक ज़मीन पर जनरेट किया जा सकता है।
DIGIPIN के क्या है लाभ:
DIGIPIN सिस्टम हर स्थान की सटीक पहचान सुनिश्चित करती है, चाहे वह कोई शहर हो या दूर-दराज़ का गांव। यहां तक कि जंगलों, पहाड़ी इलाकों और समुद्र जैसे क्षेत्रों में भी जहां पारंपरिक पते मौजूद नहीं होते, वहां भी अब यूनिक एड्रेस उपलब्ध हो सकेगा। इससे सरकारी योजनाओं, डाक सेवाओं और ई-कॉमर्स डिलीवरी जैसी सेवाओं की आसान और सटीक पहुंच संभव हो पाएगी। DIGIPIN की मदद से पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवाओं का इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम भी बेहतर होगा क्योंकि उन्हें किसी स्थान तक जल्दी और बिना भ्रम के पहुंचने में मदद मिलेगी।
कैसे चेक करें अपना DIGIPIN?
- dac.indiapost.gov.in/mydigipin/home वेबसाइट पर जाएं
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में लोकेशन ऑन करें.
- ब्राउज़र में अगर लोकेशन एक्सेस का पॉप-अप आए, तो “Allow” पर क्लिक करें।
- “I Consent” विकल्प को स्वीकार करें (DIGIPIN की प्राइवेसी पॉलिसी के लिए)
- अब आपकी स्क्रीन के नीचे दाईं ओर आपका यूनिक DIGIPIN कोड दिखाई देगा।
DIGIPIN क्यों है ज़रूरी?
DIGIPIN कोई नया पिनकोड सिस्टम नहीं है, बल्कि यह भारत में पहले से उपयोग हो रहे 6-अंकों वाले पिनकोड सिस्टम है। जिससे अब हर छोटी से छोटी जगह की यूनिक और सटीक पहचान हो सकेगी, जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों को भी बराबर लाभ मिलेगा। DIGIPIN भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा।
Vaishno Devi Srinagar Vande Bharat: क्या है ट्रेन टाइमिंग, कितना है किराया और क्या है रूट देखें यहाँ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation