ICC World Test Championship Final 2025: टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत साबित करने के लिए दुनिया की दो दिग्गज टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने है. ICC ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की थी। यह टूर्नामेंट दो साल के अंतराल में खेला जाता है और पॉइंट टेबल में टॉप की दो टीमें टाइटल के लिए टक्कर करती है. इस बार का फाइनल AUS vs SA के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जायेगा. इस बार पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका फाइनल में जगह बनाई है.
WTC 2025 Final: किसके बीच है फाइनल?
ऑस्ट्रेलिया (गत विजेता) बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहली बार फाइनल में)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के कारण भारत इस बार फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने लगातार अपने पिछले 7 टेस्ट मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबको चौंकाते हुए टॉप स्थान हासिल किया था।
भारत इस बार फाइनल की दौड़ में पिछड़ गया क्योंकि उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने लगातार अपने पिछले 7 टेस्ट मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबको चौंकाते हुए टॉप स्थान हासिल किया।
कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला?
- तारीख: 11 जून 2025 से
- स्थान: ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
- समय: सुबह 10:30 (यूके समय) | दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समय)
- यह लगातार तीसरा मौका है जब WTC फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा है (पहले साउथैम्प्टन 2021, फिर ओवल 2023)
कितनी है इनाम राशि?
WTC 2025 की इनामी राशि पहले से दोगुनी से ज्यादा कर दी गई है:
- विजेता टीम को $3.6 मिलियन (करीब ₹30 करोड़)
- उपविजेता टीम को $2.1 मिलियन (करीब ₹17.5 करोड़)
- पिछले संस्करणों में विजेता को $1.6 मिलियन और उपविजेता को $800,000 मिलते थे।
AUS vs SA टेस्ट क्रिकेट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक 101 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।
कुल मैच: 101
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 54
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 26
ड्रॉ रहे मैच: 21
ऑस्ट्रेलिया टीम (कप्तान: पैट कमिंस):
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, मैट कुहनेमैन
रिज़र्व: ब्रेंडन डॉगेट
दक्षिण अफ्रीका टीम (कप्तान: टेम्बा बावुमा):
टोनी डी जोर्जी, रायन रिकेल्टन, एडन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, वियान मुल्डर, मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation