Kisan Mitra Reaper: मध्यप्रदेश के तीन युवा इंजीनियरों ने छोटे और मध्यम किसानों के लिए एक क्रांतिकारी यंत्र ‘किसान मित्र रीपर’ विकसित किया है. बैटरी से चलने वाला यह देश का पहला रीपर माना जा रहा है, जो बिना बिजली और डीजल के कम समय और लागत में फसल की कटाई करता है.
हल्के वजन और इको-फ्रेंडली तकनीक से लैस यह यंत्र खेतिहर मजदूरों की किल्लत और खेती की ऊंची लागत की समस्या का समाधान है. किसानों के लिए सस्ती और सुविधाजनक यह मशीन खेती में एक नई क्रांति ला रही है. चलिये विस्तार से जानें इसके बारें में.
इको-फ्रेंडली कृषि यंत्र का विकास:
मध्यप्रदेश के तीन युवा इंजीनियरों ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक अनूठा यंत्र ‘किसान मित्र रीपर’ विकसित किया है. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि यह बैटरी से चलने वाला देश का पहला रीपर है, जो बिना बिजली और डीजल के खेतों में फसल कटाई के खर्च और मेहनत को कम करता है.
मजदूरों की किल्लत और खर्च से मुक्ति:
इस यंत्र ने छोटे और मध्यम किसानों को बड़ी राहत दी है। जहां पहले सात-आठ मजदूर एक दिन में एक एकड़ फसल काटते थे और करीब 4,000 रुपये का खर्च आता था, वहीं ‘किसान मित्र रीपर’ सिर्फ डेढ़ घंटे में यह काम एक चौथाई लागत में कर देता है.
किसान की जुबानी: "यह सच में हमारा मित्र है"
बंसल न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, केकड़िया भानपुर गांव के किसान नीरज कुशवाह ने बताया, "पहले मजदूरों से फसल कटवाना सिरदर्द बन गया था. लेकिन इस मशीन ने मेरी समस्या हल कर दी। यह नाम के अनुरूप वाकई किसानों का सच्चा मित्र है."
क्या है मशीन की खूबियां:
- इको-फ्रेंडली तकनीक: यह बैटरी से चलने वाली मशीन पर्यावरण के अनुकूल है.
- स्वदेशी बैटरी: कम बिजली में चार्ज होने वाली बैटरी एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलती है.
- तेज और सटीक: फसल को जड़ के पास से काटने में दक्ष.
क्या है भविष्य की योजनाएं:
टीम का विजन और मेहनत:
- आशीष गुप्ता (टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशंस हेड): मशीन को सरल और किफायती बनाया गया है.
- रचित मिश्रा (रिसर्च एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड): आगे इसे फसल के बंडल बनाने में सक्षम बनाया जाएगा.
- अवनीश सोनी (पार्टनरशिप एंड बिजनेस हेड): इसे केंद्र सरकार के ICAR से सर्टिफिकेशन मिलने की प्रक्रिया जारी है.
किफायती दरों पर है उपलब्ध:
रिपोर्ट की मानें तो, फिलहाल ‘किसान मित्र रीपर’ किसानों को बेहद किफायती दरों पर किराए पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर और भी व्यापक रूप में किसानों तक पहुंचाया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्र में क्रांति की उम्मीद:
‘किसान मित्र रीपर’ जैसे यंत्र न केवल छोटे और मध्यम किसानों की लागत कम कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरने का काम भी कर रहे हैं. यह यंत्र कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने के साथ, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक अहम कदम साबित हो रहा है.
यह भी देखें: ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation