फोर्ब्स ने साल 2020 के 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची (India rich list 2020) जारी कर दी है. इस सूची में कई नाम पहली बार शामिल हुए हैं. टॉप 100 अमीरों की संपत्ति में 2019 के मुकाबले 14 प्रतिशत यानी 517.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. मुकेश अंबानी 88.7 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. हाल ही में रिलायंस समूह की जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में कई वैश्विक कंपनियों ने निवेश किया था.
मुख्य बिंदु
• फोर्ब्स इंडिया Rich List 2020 में पहले नंबर में मुकेश अंबानी हैं. उनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है. वे 13वें साल सबसे अमीर भारतीय हैं.
• फोर्ब्स की सूची में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं. इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है.
• फोर्ब्स की सूची में तीसरे नंबर पर शिव नाडार हैं. नाडार की संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है.
• इस सूची में चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं. इनकी संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है. पांचवें नंबर में हिंदुजा ब्रदर्स का नाम है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है.
• फोर्ब्स इंडिया Rich List में छठे नंबर पर साइरस पूनावाला हैं. इनकी संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है.
• सातवें पायदान पर पालोनजी मिस्त्री हैं. इनकी संपत्ति 11.4 अरब डॉलर है. आठवें नंबर में उदय कोटक का नाम है. इनकी संपत्ति 11.3 अरब डॉलर है.
• नौवें नंबर पर गोदरेज फैमिली है, इनकी संपत्ति 11 अरब ड़ॉलर है. दसवें नंबर में लक्ष्मी मित्तल हैं इनकी संपत्ति 10.3 अरब डॉलर है.
लिस्ट में इस साल नौ नए नाम शामिल
लिस्ट में इस साल नौ नए नाम शामिल हैं. इनमें Info Edge (India) के कोफ़ाउंडर संजीव बिचचंदानी शामिल हैं. इसके अलावा भाई-बहन नितिन और निखिल कामथ, ये डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकरेज के कोफाउंडर्स हैं. इसके अलावा विनोद सराफ, अरुण भारत राम और आरती इंडस्ट्रीज के भाई चंद्रकांत और राजेंद्र गोगरी का नाम सूची में है.
फोर्ब्स इंडिया टॉप-10 लिस्ट 2020
उद्योगपति | नेट वर्थ |
मुकेश अंबानी | 88.7 अरब डॉलर |
गौतम अडाणी | 25.2 अरब डॉलर |
शिव नाडर | 20.4 अरब डॉलर |
राधाकृष्ण दमानी एंड फमिली | 15.4 अरब डॉलर |
हिंदुजा ब्रदर्स | 12.8 अरब डॉलर |
साइरस पूनावाला | 11.5 अरब डॉलर |
पालेानजी मिस्त्री | 11.4 अरब डॉलर |
उदय कोटक | 11.3 अरब डॉलर |
गोदरेज फैमिली | 11 अरब डॉलर |
लक्ष्मी मित्तल | 10.3 अरब डॉलर |
टॉप 100 अमीरों में सिर्फ तीन महिलाएं शामिल
फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट 2020 के शीर्ष 100 अमीरों में केवल तीन महिलाएं ही शामिल हैं. ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं. इनकी संपत्ति 6.6 अरब डॉलर है. बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं की नेट वेल्थ 4.6 अरब डॉलर है और वे 27वें स्थान पर हैं. वहीं तीन अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ यूएसवी की लीना तिवारी 47वें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation