गुजरात की टीम ने 14 जनवरी 2017 को पहला रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता. इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेले गये मैच में गुजरात की टीम ने पार्थिव पटेल की कप्तानी में मुंबई को पांच विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता.
पार्थिव पटेल ने 143 रन बनाये जबकि मनप्रीत जुनेजा ने 54 रन बनाये. दोनों की साझेदारी ने गुजरात को 265 रन का लक्ष्य पाने में सहायता की. रणजी ट्रॉफी में यह अब तक का सबसे अधिक रनों का स्कोर था जिसे पीछा करके सफलतापूर्वक बनाया गया.
सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात ने झारखंड को 123 रनों से हराया था. गुजरात दूसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचा था. इससे पूर्व गुजरात ने 1950-51 में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था.
गुजरात के पार्थिव पटेल को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
रणजी ट्रॉफी
• यह भारत में खेला जाने वाला पहली श्रेणी का घरेलू क्रिकेट मुकाबला है.
• यह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेला जाता है.
• इस चैंपियनशिप का नाम पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणजीत सिंह जी के नाम पर रखा गया. उन्हें रणजी के नाम से भी जाना जाता था.
• जुलाई 1934 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक के बाद द क्रिकेट चैंपियनशिप ऑफ़ इंडिया आरंभ किया गया. पहला रणजी ट्रॉफी ख़िताब बॉम्बे ने उत्तर भारत की टीम को हराकर जीता.
• वर्तमान में इस चैंपियनशिप में 28 टीमें भाग लेती हैं.
• वर्ष 2016-17 में रणजी ट्रॉफी का 83वां सीजन खेला गया.
• वर्ष 2016-17 के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने 28वीं टीम के तौर पर पदार्पण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation