Women’s World Boxing Championship 2023: भारत 2023 में विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा. यह तीसरा मौका है जब भारत विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले भारत वर्ष 2006 और 2018 में इस इवेंट का आयोजन कर चुका है. इसका आयोजन नई दिल्ली में किया जायेगा.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के महासचिव हेमंत कलिता ने बताया कि ''हमें महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार मिला है और हम मार्च के अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह में इस आयोजन की मेजबानी करना चाहते हैं.''
That historic moment when MoU were signed between @IBA_Boxing and #BFI as 🇮🇳 was named as hosts of the Women's World Boxing Championships 2023. 🔥🙌@Kremlev_U | @AjaySingh_SG | @debojo_m#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/g9DPgJGlv4
— Boxing Federation (@BFI_official) November 10, 2022
कैसे मिली भारत को मेजबानी:
भारत 2021 के आयोजन का भी दावेदार था लेकिन बीएफआई द्वारा मेजबान शुल्क का भुगतान करने में विफल रहने के कारण यह मेजबानी सर्बिया को दे दी गयी थी. लेकिन भारत अगले वर्ष की होस्टिंग के अधिकार को हासिल करने में सफल रहा है. वर्ष 2022 का आयोजन तुर्की के शहर इस्तांबुल में किया गया था.
मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023:
इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) ने घोषणा की है कि मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप ताशकंद में आयोजित की जाएगी. साथ ही इस इवेंट की पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया गया है.
इसकी घोषणा करते हुए IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चैंपियनशिप अगले साल 1 से 14 मई के मध्य आयोजित कि जाएगी. लेकिन अभी यह देखा जाना बाकी है कि महिला इवेंट के लिए पुरस्कार राशि कब दोगुनी कि जाएगी.
विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2022 में भारत का प्रदर्शन:
वर्ष 2022 का आयोजन तुर्किये के शहर इस्तांबुल में किया गया था. वर्ष 2022 के विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की निखत ज़रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्लाईवेट वर्ग में गोल्ड पर कब्ज़ा किया था. भारत इस इवेंट में 1 गोल्ड और 2 कांस्य सहित कुल तीन पदक जीते थे. 5 गोल्ड और 2 कांस्य के साथ तुर्किये पहले स्थान पर था.
इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन:
इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन इंटरनेशनल बॉक्सिंग का शासी निकाय है. IBA को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा 2019 तक मुक्केबाजी के खेल के लिए अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय के रूप में मान्यता दी गई थी. इसकी स्थापना 1946 में कि गयी थी इसका मुख्यालय लॉजेन स्विटजरलैंड में है.
इसे भी पढ़े
'इंडियन बायोलॉजिकल डेटा सेंटर' के पहले नेशनल रिपॉजिटरी का उद्घाटन, जानें इसके बारे में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation