Ravi Chaudhary: रवि चौधरी बने पहले भारतीय-अमेरिकी, जो संभालेंगे यूएस एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी का पद

अमेरिकी सिनेट ने बुधवार को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रवि चौधरी अहम जिम्मेदारी देते हुए यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुचनें वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए है. 

रवि चौधरी बने यूएस एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी
रवि चौधरी बने यूएस एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी

अमेरिकी सिनेट ने बुधवार को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रवि चौधरी अहम जिम्मेदारी देते हुए यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुचनें वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए है. 

यह अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का एक महत्वपूर्ण पद है. वर्तमान में रवि एक अमेरिकी उड़ान परीक्षण इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे है. अमेरिकी सीनेट ने उनकी नियुक्ति पर 65-29 वोट के साथ अपनी मोहर लगा दी है. रवि एयरफोर्स में ऊर्जा, इंस्टॉलेशन और एनवायरनमेंट संबंधी मामलों की जिम्मेदारी निभाएंगे.

इससे पहले वह अमेरिकी परिवहन विभाग में एक वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में तैनात थे, जहां वे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में एडवांस्ड प्रोग्राम्स एंड इनोवेशन, ऑफिस ऑफ कमर्शियल स्पेस के निदेशक थे.  

कौन है रवि चौधरी?

रवि चौधरी दशकों से अधिक समय तक एक सक्रिय वायु सेना पायलट के रूप में कार्य किया है. वह 1993 और 2015 के बीच अमेरिकी वायु सेना पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दी है. वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा द्वारा और प्रशांत द्वीपसमूहों पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग में भी अपनी सेवाएं दी है. 

रवि चौधरी अफगानिस्तान और इराक में कई युद्ध अभियानों का भी नेतृत्व किया है. सैन्य सेवा से रिटायर होने के बाद चौधरी ने पांच साल तक संघीय उड्डयन प्रशासन में क्षेत्रीय और केंद्र संचालन और वाणिज्यिक संस्थान में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्य किया है.

क्या मिली है जिम्मेदारी?

अमेरिकी वायु सेना के सहायक सचिव के रूप में वह ऊर्जा, स्थापना और पर्यावरण से सम्बंधित कार्यो की जिम्मेदारी संभालेंगे जो किसी भारतीय अमेरिकी के लिए गौरव का क्षण है. उनके कार्यो में विकासशील प्रतिष्ठानों और रणनीतियों को आधार बनाने के साथ-साथ सैन्य आवास की गुणवत्ता सुनिश्चित करना शामिल है.  

प्रमुख पदों पर बढ़ रहा भारतवंशियों का प्रभाव:

रवि चौधरी: रवि चौधरी की नियुक्ति के अतिरिक्त हाल के दिनों में यूएस में प्रमुख सरकारी पदों पर भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. 

अरुण सुब्रमण्यम: अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है जो इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे.   

प्रमिला जयपाल: भारतीय-अमेरिकी प्रमिला जयपाल को यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है. ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के लिए नामित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई मूल की महिला बनी है. 

नील मोहन: भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO बन गए है. 

विवेक रामास्वामी: वही राजनीति की बात करें तो भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. 

अजय बंगा: हाल के समय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बंगा (Ajay Banga) को विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट किया है. 

इसे भी पढ़ें:

US Ambassador to India: एरिक गार्सेटी बनाये गए भारत में अमेरिका के अगले राजदूत, दो साल से खाली था पद

महिला अग्निवीरों को दिया जायेगा यह अवार्ड, पहले CDS जनरल बिपिन रावत की याद में अवार्ड्स की घोषणा

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories