Covid-19 fourth wave: एक बार फिर से देश में कोरोना (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की मौत हुई है. लगातार दूसरे दिन देश में नये केसों में 40 फीसदी का बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.
कोरोना के मामलों में चार महीने से गिरावट आ रही थी, लेकिन बीते कुछ हफ्तों से नए मामलों में उछाल आ गया है. दिल्ली, कर्नाटक, मुंबई, केरल समेत देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां एक हफ्ते में नए केसों की संख्या दोगुनी तक बढ़ गई है. मामलों में बढ़ोतरी को लेकर ये आशंका जताई जाती रही है कि क्या ये कोरोना (Covid-19) की चौथी लहर की आहट है.
India unlikely to witness fourth wave unless new COVID-19 variant reported, says health expert
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/PrDoPF36sW#COVID #fourthwave #COVID19india #HealthExpert pic.twitter.com/E0GhA5kZ67
संक्रमण दर दो फीसदी के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 111 दिन बाद संक्रमण दर दो प्रतिशत के पार हो गई है. देश में संक्रमण दर का बढ़ना बता रहा है कि कोरोना (Covid-19) से हालात फिर बिगड़ने शुरू हो गए हैं.
नए मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
कोरोना के नए केसों में तेजी के लिए ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को अहम जिम्मेदार माना जा रहा है. देश में महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु में इन दोनों वैरिएंट्स की प्रवेश हो चुकी है. ऐसा नहीं है कि केवल भारत में ही कोरोना के केसों में तेजी आ रही है, बल्कि विश्व के कई हिस्सों में इन दोनों सब-वैरिएंट्स से संक्रमण फिर से बढ़ रहा है.
WHO ने क्या बताया?
पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया था कि इन दोनों सब-वैरिएंट्स से केसों में तेजी आ सकती है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) और यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (ECDC) ने इन दोनों सब-वैरिएंट्स को 'चिंताजनक' घोषित कर रखा है.
केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर
बता दें केंद्र सरकार भी देश में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र सरकार ने राज्यों को टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने को कहा है. सरकार ने साथ ही साथ वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि चार महीनों से संक्रमण कम हो रहा था, लेकिन दो हफ्तों से नए केस बढ़ रहे हैं.
नागरिक उड्डयन नियामक ने क्या कहा?
नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) ने हाल ही में आदेश दिया कि मास्क न पहनने वालों को टेक-ऑफ से पहले ही बाहर कर दिया जाए. इसकी जिम्मेदारी सीआईएसएफ (CISF) के कर्मियों को दी गई है. DGCA के अनुसार एयरलाइन यह सुनिश्चित करेगी कि अगर कोई यात्री बार-बार निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसे फ्लाइट से बाहर कर दिया जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation