केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 09 जून, 2021 को यह जानकारी दी है कि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो-ISRO) पूर्वोत्तर में विकास परियोजनाओं के लिए सहायता करेगा.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, केंद्र सरकार का एक प्रमुख प्रयास यह रहा है कि, इसरो अब मुख्य रूप से उपग्रहों के प्रक्षेपण तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि विकास गतिविधियों में भी यह अपनी भूमिका को लगातार बढ़ा रहा है.
#ISRO to offer optimum utilization of Satellite Imaging &other Space Technology applications for better accomplishment of infrastructural/development projects in all the 8 States of #NorthEast. Held a joint meeting of officers of Ministry of Northeast/DoNER & ISRO scientists. pic.twitter.com/5OlDfgWsxH
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) June 9, 2021
इसरो सभी आठ राज्यों में कर रहा है 221 स्थलों पर 67 परियोजनाओं की निगरानी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पहले से ही सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों में 221 स्थलों पर 67 परियोजनाओं की निगरानी और जियो-टैगिंग कर रहा है. यह NEC और DoNER द्वारा वित्त पोषित है.
उत्तर पूर्व में इसरो द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता
• पूर्वोत्तर क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग अब रेलवे, कृषि, चिकित्सा प्रबंधन, सड़कों और पुलों, समय पर उपयोग प्रमाणपत्रों की खरीद, टेलीमेडिसिन, मौसम, आपदा पूर्वानुमान और प्रबंधन, बाढ़ पूर्वानुमान, बारिश सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है.
• कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं, जिनका कार्य प्रगति पर है, वे हैं - वन अंतराल क्षेत्रों का मानचित्रण, आर्द्रभूमियों की पहचान और कायाकल्प, बाढ़ के पानी का मार्ग परिवर्तन और बागवानी विकास के लिए भूमि क्षेत्र का विस्तार, आजीविका की जरूरतों के लिए बांस संसाधनों का मूल्यांकन.
• इसरो के अधिकारियों ने यह भी बताया कि, अरुणाचल प्रदेश में बांध निर्माण और बाढ़ शमन, बागवानी, तीन मॉडल गांवों और शून्य स्तर पर सीमांत बाड़ लगाने जैसे क्षेत्रों में सात परियोजनाएं भी पूरी होने वाली हैं.
NESAC को पूर्वोत्तर राज्यों से मिले प्रस्ताव
उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (NESAC) को पूर्वोत्तर राज्यों से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. एक बार पहचान हो जाने के बाद, ऐसी सभी परियोजनाओं को NESAC और संबंधित राज्यों द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किए जाने की संभावना है.
NESAC के बारे में
यह एक स्वायत्त संगठन है जो अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आता है. NESAC शिलांग में स्थित है और हमारे देश के आठ राज्यों - असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम को समर्पित सेवाएं प्रदान करता है.
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचा योजना, आपातकालीन संचार, शिक्षा, अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान अनुसंधान और आपदा प्रबंधन सहायता के मद्देनजर, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने के लिए, इस समूचे क्षेत्र के विकास में उत्प्रेरक भूमिका निभाने के लिए पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की स्थापना की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation