कर्नाटक में 15 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सदन में प्रदेश का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में सरकार ने शराब की बिक्री, फिल्म देखना सस्ता कर दिया है.
प्रदेश सरकार ने प्रदेश में नम्मा कैंटीन खोले जाने की घोषणा की. जहाँ 5 रुपये में आम लोगों को नाश्ता मिल सकेगा. सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में जन हित में अन्य कई घोषणाएं की.
मुख्य तथ्य-
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वर्ष 2017-18 के बजट में 1 अप्रैल से शराब पर से वैट हटाए जाने की घोषणा की.
- प्रदेश सरकार ने हर तरह की शराब- बियर, फेनी और वाइन से वैट हटा दिया है.
- इसके अलावा एक्सपोर्ट पर 2 रुपये प्रति लीटर प्रशासकीय शुल्क और स्पिरिट पर 1 रुपये प्रति लीटर के कर को भी हटाने का प्रस्ताव रखा.
फिल्म टिकट 200 रुपये-
- प्रदेश सरकार ने मूवी टिकट के दाम भी निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा.
- इसके तहत सभी फिल्म थिएटर और मल्टिप्लेक्स में अब मूवी टिकट का दाम 200 रुपये ही निर्धारित किया गया है.
- मूवी टिकट के मामले में बेंगलुरु के आम लोगों की लंबे समय से मांग भी थी. आम लोगों के अनुसार वहाँ अक्सर टिकट के दाम 500 रुपये प्रति टिकट तक कर दिए जाते हैं.
5 रुपये में ब्रेकफस्ट-
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन के जवाब में बेंगलुरु में नम्मा कैंटीन खोले जाने की घोषणा की.
- प्रदेश सरकार ने नम्मा कैंटीन हेतु 100 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया है.
- नम्मा कैंटीन योजना के तहत शहर भर में 198 नम्मा कैंटीन खोला जाना प्रस्तावित है.
- नम्मा कैंटीन में 5 रूपये में नाश्ता और 10 रुपये में लंच और डिनर दिए जाने की वयवस्था की गयी है.
बाइक महंगी हुई-
- मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि प्रीमियम मोटरबाइक्स की कीमत में वृद्धि की जाएगी क्योंकि मोटर वाहन कर में 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
- यह नियम 1 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली सभी बाइक्स पर लागू किया जाएगा.
कर्नाटक बजट 2017 में अन्य घोषणाएं-
- स्लम इलाके में 30X20 के घर या एरिया में रहने वालों को 10 हजार लीटर मुफ्त पानी दिया जाएगा.
- बेंगलुरु में ट्रांस्पोर्ट सुविधा को बेहतर करने के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी. साथ ही 50 इलेक्ट्रिक बसें मैसूर में भी लाई जाएंगी.
- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उच्च तकनीक की मोबाइल ऐप्स लाई जाएंगी.
- बेंगलुरु में साइन्स और तकनीक सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
- इंजीनियरिंगस, मेडिकल, पॉलीटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु मुफ्त लैप्टॉप वितरित करने की घोषणा की गई.
- स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए चित्रदुर्गा और चिकमंग्लूर स्थित आयुष अस्पतालों के लिए 50 बेड लगाने का फैसला लिया गया. इसके लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
- आंगनवाड़ी खाने में बच्चों को हफ्ते में दो दिन अंडा देने की घोषणा भी की गई.
- 5 लाख गरीब परिवारों हेतु फ्री एलपीजी योजना आरम्भ की गयी.
- इस योजना का लाभ केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से वंचितों को प्रदान किया जाएगा.
- करवारा, मडीकेरी और चिकमंग्लूर जैसे शहरों में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation