बास्केटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने 14 अप्रैल 2016 को अपने 20 वर्ष के एनबीए करियर से संन्यास लिया.
ब्रायंट ने अपने अंतिम मैच में लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए 60 अंक अर्जित किये.
37 वर्षीय ब्रायंट ने अंतिम क्वार्टर में 23 अंक अर्जित किये, जिसकी बदौलत लेकर्स ने यूटा जैज को 15 अंकों के अंतर से हराया. लेकर्स ने यह मैच 101-96 अंकों से जीता.
कोबे ब्रायंट
• पूर्व एनबीए और इटली के पेशेवर लीग खिलाड़ी जोए ब्रायंट के बेटे कोबे ब्रायंट ने हाईस्कूल के बाद एनबीए में प्रवेश किया.
• 1996 में लेकर्स के साथ जुड़ने के बाद वे पूरा करियर इसी टीम के साथ रहे जहां उन्होंने पांच एनबीए चैंपियनशिप भी जीतीं.
• ‘ब्लैक मांबा’ के नाम से जाने जाने वाले ब्रायंट लेकर्स के साथ 18 बार ऑल स्टार चयनित हुए.
• वह एनबीए इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 20 सत्र खेले और पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल एक ही टीम से इतने वर्षों तक खेले.
• वर्ष 2007 में वे 20,000 अंक बटोरने वाले सबसे युवा एनबीए खिलाड़ी बने.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation