दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सुदीप लखटकिया एनएसजी के डायरेक्टर जनरल बने
आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया ने इलीट कमांडो फोर्स एनएसजी के डायरेक्टर जनरल का पदभार संभाल लिया हैं. यह पद एसपी सिंह के रिटायर होने के बाद खाली हुआ था. लखटकिया वर्ष 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे यहां पद संभालने से पूर्व सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी थे.
तेलंगाना की परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी मिली
पर्यावरण व वन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक समिति ने तेलंगाना राज्य में प्रस्तावित जहीराबाद राष्ट्रीय निवेश व विनिर्माण क्षेत्र (एनआईएमजेड) के लिए संदर्भ शर्तें तय करने को मंजूरी दे दी है. तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन (टीएसआईआईसी) से कुछ स्पष्टीकरण मिलने के बाद समिति ने संदर्भ शर्तें व अन्य प्रासंगिक रपटें तैयार करने को अपनी मंजूरी दे दी है. यह परियोजना लगभग 12,635 एकड़ पर स्थापित की जानी है.
अमेरिकी एयरफोर्स प्रमुख ने जोधपुर में तेजस विमान उड़ाया
भारतीय वायुसेना के विमान तेजस में अमेरिका के वायुसेना प्रमुख ने उड़ान भरी. यूएस एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफिन ने राजस्थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय विमान तेजस उड़ाया. यह पहली बार है जब किसी विदेशी सेना प्रमुख ने भारत का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट उड़ाया हो.
यह भी पढ़ें: मालदीव में आपातकाल की घोषणा की गई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation