दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
टेक्सास यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग, एक पुलिस अफसर की मौत
अमेरिका के टैक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग की गयी. मीडिया खबरों के अनुसार इस वारदात में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई . हमले के बाद टैक्सास यूनिवर्सिटी कैंपस को बंद कर दिया गया हालांकि काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है.
दिल्ली मेट्रो में दूसरे चरण की किराया वृद्धि लागू
दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने दूसरे चरण की किराया वृद्धि लागू करने का फैसला किया. अब 10 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो का किराया 20 से 50 प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा. पांच महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पारसी महिला के धर्मांतरण का मामला संविधान पीठ के पास भेजा
सुप्रीम कोर्ट ने इस सवाल को विचार के लिए पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेज दिया है. कोर्ट ने विशेष विवाह कानून के तहत किसी हिन्दू पुरुष से विवाह के बाद क्या किसी पारसी महिला का धर्मांतरण हो जाता है, इस पर राय देने के लिए संविधान पीठ के पास भेजा है.
टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन
टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है. उन्हें वसाई ईस्ट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो बार स्ट्रोक आया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation