दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने गोल्ड मेडल जीता
हरियाणा के 15 साल के अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इससे पहले शूटिंग में भारत के लिए इकट्ठे दो मेडल आए. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में 37 साल की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड पर निशाना साधा, जबकि उनकी हमवतन अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला.
2018 में चीन को पछाड़ भारत बनेगा सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 में भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और वह चीन के मुकाबले आगे निकल जाएगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2018 में ही इक्विटी मार्केट के मामले में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
भगत सिंह को शरण देने वाले 108 वर्षीय चंगेजी का निधन
शहीद भगत सिंह को दिल्ली प्रवास में पनाह देने और उनके खानपान, सुरक्षा का ध्यान रखने वाले 108 वर्षीय नसीम मिर्जा चंगेजी नहीं रहे. उन्होंने पुरानी दिल्ली के पहाड़ी इमली स्थित आवास में गुरुवार शाम 5:40 बजे अंतिम सांस ली. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके पुत्र सिंकदर बेग मिर्जा ने उनके निधन की पुष्टि की.
चीन ने दक्षिण चीन सागर में किया सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास
चीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में अभी तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया है. इस अभ्यास में चीन ने पहली बार अपने लड़ाकू विमान वाहक हमलावर समूह का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अत्यंत आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 130वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation