दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंध्र को विशेष सहायता के तौर पर 12,476 करोड़ रूपए जारी किए गए: केंद्र
केंद्र सरकार ने बताया कि आंध्र प्रदेश को विशेष सहायता के तौर पर 12,476.76 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं. इसमें से 2500 करोड़ रूपए नए राजधानी शहर के लिए हैं. गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने केवीपी रामचंद्र राव के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
ब्रिटेन रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करेगा
ब्रिटेन ने 23 रूसी राजनयिक को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस फ़ैसले के कुछ घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपातकालीन बैठक बुलाई गई. ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाए हैं कि उसने रासायनिक हथियारों पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है.
उत्तर प्रदेश उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को करारा झटका देते हुए दोनों सीटें बड़े अंतर से जीत लीं. इन दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुरू से ही पीछे चल रहे थे.
एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, तुर्की भाषा में किया ट्वीट
देश की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक होने का मामला सामने आया है. गुरुवार को टर्किश हैकर्स ने एअर इंडिया के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया, जिसके बाद अकाउंट पर फोटो और गलत ट्वीट पोस्ट किए गए थे. एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे.
ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट-2018 जारी, भारत 133वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation