दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नीति आयोग ने लिंगानुपात संबंधित रिपोर्ट जारी की
नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गयी लिंगानुपात से संबंधित रिपोर्ट में भारत में 21 राज्यों के आंकड़े दिए गये हैं. इन आंकड़ों के अनुसार 17 राज्यों में लिंगानुपात में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. पुरुषों एवं महिलाओं की संख्या में सबसे बड़ा अंतर गुजरात में देखने को मिला है. नीति आयोग द्वारा ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ नामक रिपोर्ट जारी की गयी.
जनसंख्या नियंत्रण हेतु पहली बार सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल
अनियंत्रित हो रही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय, नीति व कानून लागू करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में तीन जनहित याचिकाएं दाखिल हुई हैं. याचिकाओं में कहा गया है कि सरकार को एक ऐसी नीति बनाने का आदेश दिया जाए जिसमें दो बच्चों की नीति अपनाने वालों को प्रोत्साहन और नीति का उल्लंघन करने वालों को उचित दंड देने की व्यवस्था हो.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप सेवा हेतु वर्जिन समूह के साथ समझौता किया
हाइपरलूप सेवा आरंभ करने के लिए वर्जिन समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया. यह सेवा मुंबई और पुणे के बीच आरंभ की जाएगी. हाइपरलूप परिवहन प्रणाली के निर्माण के लिए 'आशय पत्र' पर दस्तखत किए हैं. इससे दोनों बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर 20 मिनट रह जाएगा जो अभी तीन घंटे से अधिक है.
विराट कोहली ने बनाये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने सेंचुरियन में आखिरी मैच में नाबाद 129 रन की पारी खेलकर भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई और इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच बने. विराट का यह 35 वां शतक था. विराट ने 6 मैचों की सीरीज में 3 शतक, 186.00 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये जो एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाये सर्वाधिक रन है. विराट को असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation