नरेंद्र कुमार को 10 मार्च 2017 को केंद्रीय जल आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने इस पद पर जी.एस. झा का स्थान लिए.
नरेन्द्र कुमार के बारे में:
• नरेन्द्र कुमार ने आईआईटी-रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की है.
• नरेन्द्र कुमार केंद्रीय जल अभियांत्रिकी सेवा वर्ष 1979 बैच के अधिकारी हैं.
• वे अक्टूबर 2014 में केंद्रीय जल आयोग के सदस्य (नदी प्रबंधन) बनाए गए थे.
• नरेन्द्र कुमार इससे पूर्व कई समितिओं के सदस्य रह चुके है, जिसमें प्रमुख रुप से बाढ़ संभावित क्षेत्रों के वैज्ञानिक आकलन से संबंधित विशेषज्ञ समिति और भारतीय नदियों के आकृति विज्ञान अध्ययन से संबंधित स्थायी समिति शामिल है.
• उन्होंने इसके अतिरिक्त वर्ष 2002 से 2005 तक केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के कमान क्षेत्र विकास एकक में वरिष्ठि संयुक्ती आयुक्त0 के रूप में भी कार्य किया.
• वे वर्ष 2009 से वर्ष 2011 तक श्री कुमार ब्रह्पुत्र और बराक घाटी शिलांग के मुख्ये अभियंता के पद पर रहें.
• वे वर्ष 2011 से वर्ष 2014 तक जल संसाधन मंत्रालय में आयुक्तर के पद पर रहे.
केंद्रीय जल आयोग के बारे में:
• केंद्रीय जल आयोग जल संसाधन के क्षेत्र में भारत एक प्रमुख तकनीकी संगठन है.
• वर्तमान में यह जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के एक संबद्ध कार्यालय के रूप में वर्ष 1945 से कार्य कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation