मनहार वालजी ने 16 मार्च 2017 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष पदभार संभाला. वालजी के अतिरिक्त मंजू दिलेर तथा दलीप कल्लू हैथिबैड ने भी बतौर सदस्य पदभार संभाला.
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
• राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी अधिनियम, 1993 के नियम के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना 1993 में की गयी.
• राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण संबंधी विशेष कार्यक्रमों, सफाई कर्मचारियों के लिए वर्तमान कल्याण कार्यक्रमों के अध्ययन और मूल्यांकन तथा विशेष शिकायतों के मामलों की जांच करने के लिए सिफारिश करता है.
• रोजगार के रूप में मैला ढोने पर निषेध तथा मैला ढोने वाले लोंगो के पुनर्वास अधिनियम के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग को अधिनियम के कार्यान्वयन की निगरानी करने का कार्य सौंपा गया है.
• इस आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य सदस्य तीन वर्षों के लिए पद सँभालते हैं.
• अधिनियम को कारगर रूप से लागू करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों को सलाह देने तथा अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के बारे में सलाह देने का काम भी आयोग को सौंपा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation