PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती और अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ इस योजना की शुरुआत की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स जो हाथों और औजारों से काम करता है वह विश्वकर्मा है और सरकार ऐसे लोगों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने दिल्ली स्थित द्वारका में नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में योजना का शुभारंभ किया इसके बाद उन्होंने 18 पारंपरिक व्यवसायों के लोगों से भी मुलाकात की.
जानें कैसे पीएम विश्वकर्मा योजना स्थानीय कारीगरों और श्रमिकों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाएंगे।#PMVishwakarmaYojana#VishwakarmaYojana#Yashobhoomi pic.twitter.com/VgWIfPnmLU
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) September 17, 2023
13,000 करोड़ रुपये का बजट:
कैबिनेट ने हाल ही में इस योजना के लिए पांच साल के लिए 13,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी. इसका उद्देश्य हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों, शिल्पकारों और मजदूरों जैसे बढ़ई, लोहार, ताले बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, धोबी, खिलौना बनाने वाले, दर्जी और अन्य लोगों को प्रोत्साहन देगा.
Speaking at launch of PM Vishwakarma Yojana at the newly inaugurated Yashobhoomi convention centre. https://t.co/aOpIO1aW5z
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
क्या है विश्वकर्मा योजना?
यह योजना कारीगरों, शिल्पकारों, मजदूरों और पारंपरिक श्रमिकों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. इस योजना में शुरुआत में 13,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके तहत सुनारों, लोहारों, धोबियों, हेयर-ड्रेसर और कामगारों के विकास को सुनिश्चित किया जायेगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य:
पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है. जिसके परिणामस्वरूप ऐसे श्रमिकों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ:
इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा साथ ही औजारों के लिए 15 हजार रुपये एडवांस भी दिया जायेगा. इस योजना के तहत बिना सिक्योरिटी 1 लाख रुपये कर्ज मिलेगा, जिसे 18 महीने में वापस करना होगा और इसके तहत और भी राशि ली जा सकती है. साथ ही इंसेंटिव जैसी भी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
इसमें पारंपरिक काम करने वाले लोगों को शामिल किया जायेगा. इसके तहत बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जरुरत मंद को 5 फीसदी की दर से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा. इसमें 18 करोबार योजना को शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने वाले लोगों की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना:
| कैटेगरी | आत्मनिर्भर भारत |
| लॉन्च डेट | 17 सितंबर 2023 |
| घोषणा | 15 अगस्त 2023 |
| लाभार्थी | एससी एसटी ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार |
| लॉन्च | पीएम नरेंद्र मोदी |
| बजट | 13000 से 15000 करोड़ रु. |
कैसे करें आवेदन:
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर अपने डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर भी जा सकते हैं.
आवेदन के वक्त इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत:
| 1 | आधार कार्ड |
| 2 | पहचान पत्र |
| 3 | निवास प्रमाण पत्र |
| 4 | जाति प्रमाणपत्र |
| 5 | पासपोर्ट साइज फोटो |
| 6 | बैंक अकाउंट पासबुक |
| 7 | मोबाइल नंबर |
किनको मिलेगा लाभ:
इस योजना के तहत लोहार, सुनार, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, फिशिंग नेट निर्माता, खिलौना निर्माता, राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मूर्तिकार आदि को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हुआ भारत का यह स्थल, संख्या बढ़कर हुई 41
Asia Cup 2023: कौन-कौनसी टीमों ने सर्वाधिक बार जीता है एशिया कप? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation