Pramila Jayapal: कौन है प्रमिला जयपाल जिन्हें यूएस इमीग्रेशन उपसमिति का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया?
भारतीय-अमेरिकी प्रमिला जयपाल को यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है. ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के लिए नामित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई मूल की महिला बनी है.

Pramila Jayapal: भारतीय-अमेरिकी प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है. ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के लिए नामित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई मूल की महिला बनी है.
यूएस में इस पद को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस पद पर नियुक्त होने के बाद उन्होंने कहा कि मै बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ. मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयपाल रिकॉर्डेड समिति के इतिहास में इस उपसमिति के रैंकिंग सदस्य या अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाली पहली अप्रवासी हैं.
प्रमिला जयपाल की नियुक्ति, आप्रवासन अखंडता, सुरक्षा और प्रवर्तन पर काम करने वाली उपसमिति की महिला सदस्या जो लोफग्रेन के स्थान पर हुई है.
Indian-American Pramila Jayapal named Ranking Member of US Immigration Subcommittee
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/475fmbvoW5#US #PramilaJayapal #Immigrationsubcommittee #USHouse #India pic.twitter.com/ncKOg8eKkj
कौन है प्रमिला जयपाल?
प्रमिला जयपाल भारतीय मूल की एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं जो 2017 से वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि कर रही है.
प्रमिला का जन्म 21 सितंबर, 1965 को तमिल नाडू के चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपना अधिकांश बचपन इंडोनेशिया और सिंगापुर में बिताया था.
उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से बीए और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं. वह फ़ेडरल लेवल पर वाशिंगटन का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं. प्रमिला जयपाल डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर है.
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की ओर से उन्हें चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार भी सम्मानित किया जा चूका है.
अप्रवासियों के लिए किये है अहम प्रयास:
प्रमिला अमेरिका में अप्रवासियों के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ी है. अमेरिकी कांग्रेस को ज्वाइन करने से पहले वह अप्रवासियों के लिए लंबे समय से कार्य कर रही थी. उन्होंने वाशिंगटन के सबसे बड़े अप्रवासी संगठन वन अमेरिका (पूर्व में हेट फ्री जोन) की स्थापना की थी. उन्होंने इसका गठन 9/11 की घटना के बाद किया था.
यूएस इमिग्रेशन उपसमिति के बारें में:
यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के अधिकार क्षेत्र में आप्रवासन कानून और नीति, प्राकृतिककरण, सीमा सुरक्षा, शरणार्थी प्रवेश, गैर-सीमा अप्रवास प्रवर्तन और अन्य विभिन्न मुद्दों आते है. यूएस में इमिग्रेशन के लिए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी, इमिग्रेशन, सुरक्षा और प्रवर्तन पर उपसमिति की अध्यक्षता टॉम मैक्लिंटॉक करेंगे.
इसे भी पढ़े:
Adani Group FPO: अडानी ग्रुप ने 20,000 करोड़ का FPO क्यों लिया वापस, जानें क्या होता है FPO?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS