प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को यानी राष्ट्रीय खेल दिवस पर (National Sports Day) ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ (फिट इंडिया अभियान) का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी इस मूवमेंट का शुभारंभ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से किया. इसका अभियान का मुख्य उदेश्य देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
सरकार इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाएगी. देश में हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हॉकी के महान जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है. फिट इंडिया मूवमेंट का देश के कॉलेजों में भी सीधा प्रसारण किया गया. इस अभियान पर देशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश के युवाओं को फिट रहने और सेहतमंद रहने का मंत्र दिया. इस अवसर पर खेल मंत्री किरन रिजिजू सहित खेल, सिनेमा और अन्य क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ संबोधन में कहा था कि आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ करने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि स्वयं को तंदरुस्त रखना है. देश को फिट बनाना है. |
स्कूल-कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा
इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. स्कूलों और कॉलेजों में खेल-कूद की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. इस अभियान के तहत प्रत्येक कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा. इस प्लान को बाकायदा उन्हें अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
खेल दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के भाषण की कुछ अहम बातें |
प्रधानमंत्री मोदी ने खेल दिवस के अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायी. उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने खेल जीवन को बेहतर बनाने हेतु कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा की फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त है. फिटनेस हमारे जीवन के तौर तरीकों का अभिन्न अंग रहा है, समय के साथ फिटनेस को लेकर समाज में उदासीनता आती रही है. |
समिति का भी गठन हुआ था
सरकार को सलाह देने के लिए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ पर एक समिति भी बनाई गई थी. इसमें ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय तथा प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को शामिल किया गया था. खेल मंत्री किरेन रिजिजू इस 28 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष थे.
इस अभियान के तहत कई मंत्रालय शामिल
केंद्र सरकार के कई मंत्रालय ‘फिट इंडिया अभियान’ को सफल बनाने हेतु आपसी तालमेल से काम करेंगे. इनमें खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय शामिल हैं. ये सभी मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगें.
यह अभियान चार साल तक चलेगा
यह अभियान लगभग चार साल तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक साल फिटनेस को लेकर अलग-अलग विषयों पर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पहले साल शारीरिक फिटनेस, दूसरे साल खाने की आदतें, तीसरे साल पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली तथा चौथे साल रोगों से दूर रहने के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: National Sports Day 29 August: इन खिलाड़ियों को मिला वर्ष 2019 का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation