जिनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा 06 जुलाई 2016 को जारी सालाना नेटवक्र्ड रेडिनेस इंडेक्स के अनुसार डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज में बदलने की तैयारियों की वैश्विक सूची में भारत पिछड़कर 91वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सूची में सिंगापुर शीर्ष पर है.
- वहीं फिनलैंड दूसरे स्थान पर कायम है.
- अन्य प्रमुख बाजारों में भी भारत पीछे है.
- रूस इस सूची में 41वें स्थान पर है. उसके बाद चीन पिछली बार से तीन स्थान चढ़कर 59वें स्थान पर है.
- दक्षिण अफ्रीका 10 स्थान चढ़कर 65वें और ब्राजील 72वें स्थान पर है.
- इस सूची में शीर्ष दस स्थानों पर जो अन्य देश शामिल हैं उनमें स्वीडन, नॉर्वे, अमेरिका, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन, लग्जमबर्ग और जापान हैं.
- यह इंडेक्स डब्ल्यूईएफ की वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट का हिस्सा है.
- इसमें विभिन्न देशों का आकलन डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज के लिए तैयारियों के आधार पर किया गया है.
पृष्ठ भूमि-
- यह लगातार चौथा साल है जबकि भारत इस सूची में नीचे आया है.
- 2015 में भारत 89वें स्थान पर था, 2014 में 83वें तथा 2013 में 68वें स्थान पर था.
- जहां राजनीतिक तथा नियामकीय वातावरण के हिसाब से भारत की स्थिति सुधरी है और वह 78वें स्थान पर रहा है.
- कारोबार तथा नवोन्मेषण वातावरण के हिसाब से भारत 110वें स्थान पर फिसल गया है.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के बारे में- 
- विश्व आर्थिक मंच एक स्विस गैर लाभ संस्था है. इसका मुख्यालय कोलोग्न्य जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.
- इसको सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था के रूप में स्विस अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त है.
- 1971 में स्थापित इसके संस्थापक क्लाउस श्वाब हैं.
- विश्व आर्थिक मंच का उद्देश्य दुनिया की स्थिति में सुधार हेतु वैश्विक, क्षेत्रीय, व्यापार, राजनीतिक, शैक्षणिक, उद्योग के एजेंडा और समाज के नेताओं को उचित मंच प्रदान करना है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation