अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों को हटाना सही फैसला: राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले को सही ठहराया है. उनका कहना है कि सेना लगातार जोखिम नहीं उठा सकती है.

तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले को सही ठहराया है. उनका कहना है कि सेना लगातार जोखिम नहीं उठा सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि हमने अफगानिस्तान को बीच अभियान में छोड़ दिया है लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने हमेशा सही फैसला लेने की कोशिश की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने उस फैसले को सही बताया है जिसमें अमेरिकी फौजों को अफगानिस्तान से हटाया गया.
#WATCH | "Our mission in Afghanistan was never supposed to be nation-building or create a unified, centralised democracy. Our only vital national interest in Afghanistan remains today what it has always been preventing terrorist attack on American homeland" says US Pres Joe Biden pic.twitter.com/TqOxrUOtdT
— ANI (@ANI) August 16, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अनुसार, अफगानिस्तान में हमारा मिशन कभी भी राष्ट्र-निर्माण या एकीकृत, केंद्रीकृत लोकतंत्र का निर्माण नहीं करना चाहिए था. अफगानिस्तान में हमारा एकमात्र महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित आज भी वही है जो वह हमेशा अमेरिकी मातृभूमि पर आतंकवादी हमले को रोकता रहा है.
अफगानिस्तान को संबोधित किया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 16 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान को संबोधित किया है. उन्होंने इसी के साथ तालिबान को चेतावनी भी दे डाली है. बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह पूरी तरह इस फैसले के साथ हैं.
बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी दी
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि युद्ध ग्रस्त देश में सरकार अनुमानित समय से पहले ही गिर गई. उन्होंने तालिबान को चेतावनी दी कि अगर उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या अफगानिस्तान में उनके अभियानों को बाधित किया तो अमेरिका उसके खिलाफ त्वरित और उग्र कार्रवाई करेगा.
राष्ट्रपति की यह टिप्पणी कब आई
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उस समय आई है, जब अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गई और तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद हजारों लोगों ने देश छोड़ने की कोशिश की.
अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में बहुत त्याग किया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश से कहा कि अमेरिकी सेना ने पिछले 20 वर्षों में अफगानिस्तान में बहुत त्याग किया है और अब अधिक जोखिम नहीं उठा सकती है. दुनिया के इतिहास में अफगानिस्तान मिशन को सबसे लंबा अभियान बताते हुए बाइडेन ने कहा कि दो दशक के बाद हम वहां से बाहर निकलना चाहते थे. हम अपने लोगों को सुरक्षित वापस लाना चाहते थे और हमने यही किया है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS