साहित्य अकादमी ने बाल साहित्यब पुरस्काhर और युवा पुरस्काकर 2019 की घोषणा की

Jun 16, 2019, 13:38 IST

बाल साहित्य पुरस्कार उन पुस्तकों के लिए है जो पिछले पांच वर्षों से पहले प्रकाशित हुई हों. प्रारंभिक 10 वर्षों के दौरान तक एक लेखक को बाल साहित्य पुरस्कार दिया जा सकता है.

Sahitya Akademi announces Bal Sahitya Puraskar and Yuva Puraskar 2019
Sahitya Akademi announces Bal Sahitya Puraskar and Yuva Puraskar 2019

साहित्‍य अकादमी ने साहित्‍य अकादमी बाल साहित्‍य पुरस्‍कार 2019 के लिए 22 लेखकों तथा युवा पुरस्‍कार 2019 के लिए 23 लेखकों का चयन किया है. अगरतला में अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ. चन्‍द्रशेखर काम्‍बर की अध्‍यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पुरस्‍कार पाने वाले लोगों के चयन को स्‍वीकृति दी गई.

केन्‍द्रीय पर्यटन तथा संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी है. पुरस्‍कार विजेताओं का चयन प्रत्‍येक भाषा में तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडलों द्वारा की गई सिफारिशों तथा निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर किया गया. प्रक्रिया के अनुसार कार्यकारी बोर्ड ने पुरस्‍कारों की घोषणा निर्णायक मंडल के सर्वसम्‍मत/बहुमत के आधार पर किया.

हिन्दी के चर्चित युवा कवि अनुज लुगन समेत 23 उभरते रचनाकारों को साहित्य अकादमी का युवा लेखक पुरस्कार दिया जायेगा जबकि इस वर्ष का बाल साहित्य पुरस्कार हिन्दी के गोविन्द शर्मा समेत 22 लेखकों को दिया जायेगा. इसके अलावा बंगला की प्रसिद्ध लेखिका नवनीता देवसेन को बाल साहित्य में संपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार मिलेगा. इसके साथ ही पांच अन्य लेखकों को भी संपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार मिलेगा.

बाल साहित्य पुरस्कार के बारे में जानकारी

- बाल साहित्‍य पुरस्‍कार के लिए पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्‍कार वर्ष के पहले के 5 वर्षों की अवधि में (यानी 1 जनवरी, 2013 तथा 31 दिसम्‍बर, 2017 के बीच) पहले प्रकाशित हुई हों.

- प्रारंभिक 10 वर्षों के दौरान यानी 2010 से 2019 तक पुरस्‍कार एक लेखक को बाल साहित्‍य में उसके सम्‍पूर्ण योगदान के आधार पर दिया जा सकता है.

- कविता की ग्‍यारह पुस्‍तकें, लघु कथा की छह पुस्‍तकें, पांच उपन्‍यास तथा एक साहित्‍य आलोचना की पुस्‍तक को साहित्‍य अकादमी युवा पुरस्‍कार 2019 प्राप्‍त हुए हैं.

- यह पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जिनका प्रकाशन पुरस्‍कार वर्ष की 1 जनवरी को 35 वर्ष या उससे कम आयु के लेखकों ने किया है.

- बाद में एक समारोह में पुरस्‍कार मंजूषा रूप में अंकित ताम्र पट्टिका तथा 50 हजार रुपये का चैक विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे

बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेताओं की सूची

भाषा

शीर्षक

लेखक

असमी

मिली, अमिया अरु एखोन नादी (कहानी)

स्विम नसरीन

बंगाली

समग्र योगदान

नबंदिता देबसेन

बोडो

सोलोबाथा ख्वांगसॉंग डे (लोक-कथाएं)

लखीमनाथ ब्रह्मा

डोगरी

लार्जान (कविताएं)

विजय शर्मा

अंग्रेजी

इंडिया थ्रू आर्कियोलोजी (इतिहास)

देविका करियप्पा

हिंदी

काचू की टोपी (कहानियां)

गोविंद शर्मा

कन्नड़

कडू कनासिना बीडिगे (उपन्यास)

चंद्रकनाथ करादली

कश्मीरी

शुरिन हुन्ज नाजी (कविताएँ)

नाजी मनुवर

कोंकणी

चिटकुल्या चिंकिचये विशाल विश्वा (कहानियां)

राजश्री कर्पुरकर

मलयालम

समग्र योगदान

मलायाथ अप्पुनी

मणिपुरी

थवाईशिगी थवाई (नाटक)

सनाहनबी चानु

उर्दू

विज्ञान के दिलचस्प मजमे (कहानियां)

मोहम्मद खलील

पंजाबी

एलियंस दी धरती ते (उपन्यास)

पवन हरचंदपुरी

यह भी पढ़ें: बिहार में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना जारी की गई

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News