सउदी अरब ने 3 नवम्बर 2016 को आठ वैज्ञानिकों को ‘‘पानी के लिए प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’’ से सम्मानित किया. यह पुरस्कार वैज्ञानिकों को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रदान किया गया.
संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में संपन्न इस समारोह की अध्यक्षता विश्व निकाय के महासचिव बान की मून और पुरस्कार समिति के प्रमुख प्रिंस खालिद बिन सुल्तान बिन अब्दुलअजीज ने की.
यह पुरस्कार जल संकट के समस्या को दूर करने के लिए प्रदान किया जाता है.
पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य:
• पानी के लिए प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार द्विवार्षिक पुरस्कार है.
• इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2002 में की गई थी.
• इस पुरस्कार का उद्देश्य जल संकट के समाधान के लिए रचनात्मक कार्य करने वाले वैज्ञानिकों और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करना है.
• प्रिंस खालिद ने इन पुरस्कारों को ‘‘जल संकट की समस्या से निपटने में पूरी विश्व की मदद’’ का एक रास्ता बताया है.
• हालांकि, उन्होंने जल के मुद्दे को यमन में जारी उनके देश के सैन्य अभियान से जोडऩे से मना कर दिया जहां अनेक विशेषज्ञों ने कहा है कि वहां जिन मुद्दों के चलते संघर्ष तेज रहा है उनमें एक जल संसाधन भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation