आम बजट में खेल मंत्रालय को 350 करोड़ रुपये मिले

Feb 2, 2017, 11:20 IST

वित्त मंत्री द्वारा खेल मंत्रालय को कुल 1943 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जबकि पिछले वर्ष यह राशि 1592 करोड़ रुपये थी

Sports ministry quota by a whopping RS 350 crore
Sports ministry quota by a whopping RS 350 crore

Sports ministry quota by a whopping RS 350 croreवित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 1 फरवरी 2017 को संसद में पेश किये गये आम बजट में खेल मंत्रालय को अतिरिक्त 350 करोड़ रुपये आवंटित किये गये.

वित्त मंत्री द्वारा खेल मंत्रालय को कुल 1943 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जबकि पिछले वर्ष यह राशि 1592 करोड़ रुपये थी. इस समय भारतीय खिलाड़ी वर्ष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी कर रहे हैं.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह राशि 416 करोड़ रुपये थी.

•    दिव्यांगों में खेलों को बढ़ावा देने के लिये आवंटन घटाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है जबकि पिछले साल यह 4 करोड रुपये था.

•    राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली सहायता 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 302 करोड़ रुपये कर दी गई है.

•    पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिये योजना में आवंटन पिछले वर्ष के 131.33 करोड़ रुपये की तुलना में 148.4 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

•    जम्मू कश्मीर में खेलों के लिए आवंटन राशि 75 करोड़ रुपये रखी गयी है.

•    राष्ट्रीय सेवा योजना को 144 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं.

•    राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन पांच करोड़ रुपये से घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है.

•    देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु 50 लाख रुपये दिये गए हैं.

•    खेलो इंडिया योजना के लिये कुल आवंटन 140 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News