प्रसिद्ध उर्जा कंपनी सुजलान एनर्जी ने पांच सौर कंपनियों की अधिग्रहण की 19 अप्रैल 2016 को घोषणा की. इसके तहत सुजलान एनर्जी ने देश भर की विभिन्न नवीकरणीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए पांच छोटी सौर कंपनियों का अधिग्रहण किया.
उपरोक्त घोषणा के अनुसार, सुजलान ने गेल सोलरफाम्र्स, टोर्नैडो सोलरफाम्र्स, आभा सोलरफाम्र्स, आलोक सोलरफाम्र्स और श्रेयस सोलरफाम्र्स का अधिग्रहण किया है ताकि महाराष्ट्र की हाल में हासिल 70 मेगावॉट की सौर परियोजनाओं समेत देशभर की विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा सके.
पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता इस कंपनी ने कहा कि इन कंपनियों का अंकित मूल्य के आधार पर अधिग्रहण किया गया है और प्रस्तावित सौर परियोजनाओं के लिए इनका उपयोग विशेष उद्देश्य वाली इकाइयों के तौर पर किया जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation