तमिलनाडु ने फाइनल मुकाबले में इंडिया बी को 42 रनों से हराते हुए देवधर ट्रॉफी जीत लिया. यह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया था.
शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक ने 126 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 91 गेंदों का सामना करते हुए हुए 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए.
तमिलनाडु ने कार्तिक की पारी के सहारे पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट पर 303 रन बनाए. जवाब में इंडिया-बी की टीम 46.1 ओवर में 261 रनों पर आउट हो गई. दिनेश कार्तिक को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
देवधर ट्राफी के बारे में:
• देवधर ट्राफी (क्रिकेट) भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है.
• देवधर ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए क्रिकेट की प्रतियोगिता है.
• यह प्रो. डी. बी. देवधर के नाम पर रखा गया है, जो भारतीय क्रिकेट के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाना जाता है.
• यह एक 50 ओवर नॉक-आउट प्रतियोगिता 5 जोनल टीमों के बीच एक वार्षिक आधार पर खेला जाता है, जो नॉर्थ जॉन, साउथ जॉन, ईस्ट जॉन, वेस्ट जॉन और सेंट्रल जॉन है.
• प्रतियोगिता साउथ जोन ट्रॉफी जीतने के साथ वर्ष 1973-74 सत्र में पेश किया गया था.
• इंडिया 'ए' 2015-16 प्रतियोगिता के विजेता है.
• नॉर्थ जोन एक रिकार्ड टूर्नामेंट 13 बार जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation