One Liner Current Affairs In Hindi 01 July 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में RailOne ऐप, नेशनल डॉक्टर्स डे, सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व से जुड़े टॉपिक शामिल है.
- हाल ही में भारतीय रेलवे ने कौन सा वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म लांच किया है- RailOne ऐप
- किस केंद्रीय मंत्री ने दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया- एचडी कुमारस्वामी
- पहला ASEAN–India Cruise Dialogue किस शहर में आयोजित हुआ- चेन्नई
- भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे किस तारीख को मनाया जाता है- 01 जुलाई
- हाल ही में चर्चा में रहा सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है- ओडिशा
- हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम के तहत कोलकाता में फुटबॉल वितरण की शुरुआत की- धर्मेंद्र प्रधान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation