Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार 2023, ICCक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 आदि शामिल हैं.
1. जॉन फॉसे को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह अवार्ड नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य में उनके योगदान के लिए दिया गया है. उन्हें उनके अभिनव नाटकों और गद्य की रचनाओं के लिए दिया गया है. वर्ष 2022 में साहित्य के नोबेल अवार्ड से फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को सम्मानित किया गया था. साहित्य में नोबेल पुरस्कार स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है.
2. भारत ने Asian Games 2023 में अब तक कितने मेडल जीते, यहां देखें पूरी लिस्ट
एशियन गेम्स 2023 में भारत न 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. यह पहला मौका है जब भारत ने मेडल का शतक लगाया है. भारत ने मेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला गया. जिस कारण भारत को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.
3. यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल
क्रिकेट विश्व कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है, वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट अर्जित करती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. आप यहां सभी टीमों के पॉइंट्स यहां देख सकते है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आप पॉइंट टेबल में बदलाव देख सकेंगे. पॉइंट टेबल की शीर्ष टीमें नॉकआउट स्टेज या प्लेऑफ़ के लिए आगे बढ़ेगी.
4. वनडे विश्व कप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता था. भारत ने दूसरी बार यह ख़िताब साल 2011 में जीता था. वर्ष 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे है. इस बार भारत के पास विश्व विजेता बनने का सुनहरा मौका है.
5. क्या नोबेल प्राइस के लिए खुद कर सकते हैं आवेदन? जानें क्या है प्रक्रिया
इस साल के नोबेल प्राइस के विजेताओं के नाम सामने आने लगे है. फिजियोलॉजी या मेडिसिन (Physiology or Medicine) में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको (Katalin Karikó) और ड्रू वीसमैन (Drew Weissman) को दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में 2023 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन्हे यह अवार्ड पदार्थ में प्रकाश के एटोसेकंड पल्स (Attosecond Pulses) से जुड़े अध्ययन के लिए दिया गया है.
6.ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है?
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजनों में से एक है. इसका आयोजन चार साल के अन्तराल पर किया जाता है. इसमें दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमें भाग लेती है. विश्व कप आयोजन का क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार इसका आयोजन भारत में होने जा रहा है. विश्व कप का एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट दुनिया में सबसे लोकप्रिय है. लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक शतक किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है. चलिये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इनके बारे में बताते है.
7. वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया था. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और 2019 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जायेगा. इस आर्टिकल में हम विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारें में बात करेंगे.
8. ICC ODI World Cup इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे क्रिकेट विश्व कप का आयोजन हर चार साल के अन्तराल पर किया जाता है. जिसमें हर फैन अपनी पसंदीदा टीमों के खिलाड़ियों को एक्शन में देखना पसंद करते है. क्रिकेट विश्व कप में हर बार कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता रहता है चाहे वह किसी बल्लेबाज द्वारा हो या किसी गेंदबाज द्वारा बनाया गया हो. इसी कड़ी में विश्वकप जैसे स्टेज पर सबसे तेज शतक बनाने का भी एक रिकॉर्ड रहा है. जो किसी खिलाड़ी के लिए अपने आप में एक नई उपलब्धि होती है. इस वर्ल्ड कप में भी कई ऐसे रिकॉर्ड बनेंगे. अभी तक विश्व कप इतिहास में केवल 6 टीमों ने ही ख़िताब जीता है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक बार जीता है.
9. दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं कौन-कौनसी हैं? जानें
डब्ल्यूआईपीओ के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के अनुसार, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर 2023 में दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं हैं. पिछले दशक में मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं तेजी से आगे बढ़ी है. हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 जारी किया था. ग्लोबल इनोवेशन 2023 की रिपोर्ट उद्यम पूंजी के लिए एक तेजी से अनिश्चित दृष्टिकोण की पहचान पर आधारित है जो मानव प्रतिभा को नए उत्पादों और सेवाओं में बदलने में मदद करता है.
10. कौनसे भारतीय क्रिकेटर पहली बार वनडे विश्व कप में आएंगे नज़र? जानें
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो गया है. वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. गौरतलब है कि इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस बार दुनिया की 10 टीमें विश्व विजेता बनने की कोशिश करेंगी. भारत अपना पहला मैच 08 अक्टूबर को पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इस बार भारत की विश्व कप टीम में कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले है. चलिये आज हम पहली बार विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के बारें में जानते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation