Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से परिस ओलंपिक 2024, वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, ई-श्रम कार्ड आदि शामिल हैं.
1. Olympic 2024: आजादी के बाद से अब तक भारत ने जीते है कितने ओलंपिक मेडल? देखें सबके नाम
भारत ने आजादी के बाद से ओलंपिक खेलों में एक मजबूत और निरंतर उपस्थिति दर्ज की है, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है. भारत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हॉकी में आठ स्वर्ण पदक हैं. भारत ने पांच हॉकी गोल्ड आजादी के बाद जीते है. भारतीय खिलाड़ियों ने हॉकी के अलावा कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, और शूटिंग जैसे खेलों में भी पदक हासिल किये है. साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों की ये उपलब्धियां देश के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई हैं.
2. वामपंथी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेब भट्टाचार्य का निधन, देखें उनका राजनीतिक सफर
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे और सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. उनके निधन के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी है. बता दें कि जुलाई में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. भट्टाचार्य अपने परिवार में पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं.
3. ओलंपिक में रेसलर के वजन को लेकर क्या है नियम, कब होती है जाँच, जानें सब कुछ
पेरिस ओलंपिक में भारत के भारतीय खेल प्रेमियों को उस समय बड़ा झटका लगा जब 50 किलोग्राम महिला कुश्ती इवेंट से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. फोगाट का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांड्ट से स्वर्ण पदक के लिए होना था. बता दें कि फोगाट ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह बनाई थी. यहां हम ओलंपिक में रेसलिंग में बनाये गए नियमों के बारें में जानेंगे.
e-SHRAM Card: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस, ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लांच किया था. यह पोर्टल पर प्रवासी कामगारों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया है. असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector)में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इस क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर ई-श्रम कार्ड के माध्यम से विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
5. बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया की रिहाई के आदेश, देखें उनका राजनीतिक सफर
बांग्लादेश में हो रही राजनीतिक उठापटक के बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है. जिया को शेख हसीना का प्रतिद्वंदी माना जाता है. प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश से भाग जाने के कुछ घंटे बाद ही यह आदेश दिए गए है. बता दें कि इस समय भारत के पड़ोसी देश में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहे है, जिस पर भारत भी अपनी नजर बनाये हुए है. खालिदा जिया को रिहा करने का निर्णय विपक्षी सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया. राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा किया जाए.
6. कैसा रहा Sheikh Hasina का राजनीतिक सफ़र? यहां देखें पूरी टाइमलाइन
भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय बहुत बड़े राजनीतिक उलटफेर से गुजर रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ गया है हसीना भारत पहुंच चुकी है और ढाका में सेना प्रमुख ने सत्ता पर काबिज होने का ऐलान तक कर दिया है. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर तोड़फोड़ कर दी है. हालांकि, तख्तापलट का इतिहास तो लंबा है दुनिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले कई देशों में ऐसे तख्तापलट देखने को मिले है.
विनेश फोगाट सहित पूरे भारत के लिए पेरिस से एक बुरी खबर आई है. विनेश फोगाट को उनके वजन को लेकर फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गयी थी. चलिये जानते है क्या है पूरा मामला और साथ ही जानते है कि अब 50 KG भार वर्ग में अब गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज का फैसला कैसे.
8. Paris Olympic 2024 Neeraj-Arshad: मैच के बाद एक दूसरे के लिए क्या बोले नीरज और अरशद
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने अगले लक्ष्य की घोषणा कर दी है. 27 वर्षीय अरशद नदीम ने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए है उन्होंने फाइनल में दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का शानदार थ्रो किया. घनिष्ठ प्रतिद्वंद्वी और अच्छे दोस्त दोनों दक्षिण एशियाई जैवलिन चैंपियंस के बीच बहुत सम्मान है, और यह फाइनल के बाद अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के गले लगने के साथ ही स्पष्ट हो गया.
9. किस देश ने जीते सर्वाधिक गोल्ड, किसके नाम सर्वाधिक पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Paris 2024 Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन, खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा है. इस बार का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक है क्योंकि यह खेल 1924 के बाद पहली बार पेरिस में आयोजित हो रहे हैं. भारतीय टीम भी 117 एथलीट के साथ इसमें भाग ले रहे है और भारतीय एथलीट्स भी इस बार पदक तालिका में अपना स्थान बनाने में लगे हुए है. यहां हम इवेंट में सबसे अधिक मेडल जीतने वाले देशों की पूरी लिस्ट देखेंगे.
10. PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर, 2023 को 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य पारंपरिक उपकरणों अपने हाथों या औजारों से कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है. इस योजना के तहत देश के शिल्पकारों की स्थिति में व्यापक सुधार करना है. देश की प्रगति में उनके योगदान को महत्व देने और उनकी स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से 'विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत की गयी थी. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation