Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से लोकसभा इलेक्शन 2024, इलेक्टोरल बॉन्ड, टाटा आईपीएल 2024, साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण आदि शामिल हैं.
1. Lok Sabha Election 2024 Date: इस बार 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, फेज-वाइज फुल शेड्यूल यहां देखें
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीम की गयी. आमतौर पर आम चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराये जाते है और सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती एक साथ की जाती है. इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया.
2. मोदी सरकार ने जारी की नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना, किसको होगा फायदा, पढ़ें
Citizenship Amendment Act: केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के लिए नियमों की अधिसूचना की घोषणा कर दी है. आम चुनाव से पहले इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. मोदी सरकार पहले से ही इसे लागू करने की तैयारी में थी. यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के नागरिकों को नागरिकता देने में सक्षम बनाएगा, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत चले आए थे.
3. Electoral bonds: क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, कब और क्यों की गयी थी इसकी शुरुआत?
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक बड़े फैसले में इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध और असंवैधानिक बताकर रोक लगा दी है. इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पिछले साल 31 अक्टूबर से सुनवाई चल रही थी जिस पर अब फैसला आ गया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वोटर्स को यह जानने का हक है कि फंडिंग कहां से आ रही है. फैसला सुनाते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है. चलिये जानते है इलेक्टोरल बॉन्ड या चुनावी बांड क्या होते है और इसकी शुरुआत कब हुई थी.
4. क्या हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें?
केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. देशभर में नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी हो गयी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से देश के नागरिकों को सीधा लाभ होगा. सरकार के इस फैसले से देश के कई बड़े राज्यों में तेल की कीमतों में कमी आ गयी है. तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है.
5. Aadhaar Update: 14 जून तक फ्री में कराएं आधार अपडेट, यहां देखें सभी स्टेप्स
आधार देश भर के नागरिकों के लिए पहचान का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. यह डॉक्यूमेंट सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में व्यापक रूप से मान्य है. किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए आज के समय में यह डॉक्यूमेंट बेहद जरुरी हो गया है. ऐसे में हमें आधार से जुड़ी हर एक डिटेल्स को सही रखना जरुरी है. आधार में व्यक्ति के पहचान के लिए नाम, पता, फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक डेटा और अन्य डिटेल्स रहती है जो किसी की पहचान को बताता है. वहीं यदि आधार पर दर्ज किसी भी डिटेल्स में यदि कोई गड़बड़ी होती है तो इसे आधार केन्द्रों या वेबसाइट से सही कराया जाता है. जिसके लिए कुछ शुल्क देना होता है.
6. Income Tax: 31 मार्च से पहले जरूर कर लें टैक्स से जुड़े ये काम नहीं तो होगा नुकसान
वित्तीय वर्ष 2023-2024 अंत की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हमें अपनी टैक्स प्लानिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए और टैक्स से जुड़े कई कामों को हमें समय से पहले समाप्त कर लेना चाहिए नहीं तो हमारी मुश्किलें बढ़ सकती है. जैसा की सभी जानते है कि आयकर विभाग की तरफ से इन कार्यों को पूरा करने की समयसीमा 31 मार्च दी गयी है. जिसके बाद 2024-25 वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इस आर्टिकल में हम उन मुद्दों के बारें में चर्चा करने जा रहे है जो काम आप 31 मार्च से पहले जरुर से कर लें अन्यथा आपको चार्ज देने पड़ सकते है.
7. दिल्ली कैपिटल्स के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. सीजन का पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक है. टीम में ऋषभ पंत की वापसी से टीम को और मजबूती मिली है. हालांकि की टीम को टूर्नामेंट से पहले दो बड़े झटके भी लगे है. इस आर्टिकल में हम दिल्ली के सीजन 2024 के सभी मैचों के बारें में बात करेंगे.
8. क्रिकेट के मैदान से हटकर शुबमन गिल को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें
भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को क्रिकेट के मैदान से हटकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. दरअसल पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गिल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए "राज्य आइकॉन" (state icon) के रूप में नामित किया है.आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुये राज्य चुनाव इकाई ने राज्य में वोटरों को लुभाने और उन्हें पोलिग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है.
9. IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
TATA IPL 2024: इंतजार हुआ खत्म! दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टाटा आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गयी. पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत में आम चुनावों के कारण अंतिम फैसला लेने में थोड़ा वक़्त लगा लेकिन अब इसकी घोषणा कर दी गयी है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे की गयी.
10. Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? देखें सही टाइम
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation