Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव, EOS-08 सैटेलाइट, पेरिस ओलंपिक 2024 आदि शामिल हैं.
Assembly Elections Dates 2024 Haryana, J&K: संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के लगभग पांच साल बाद, जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 के हटने के बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
2. ISRO की नई उपलब्धि, EOS-08 अंतरिक्ष से किन चीजों पर रखेगा नजर? पढ़ें
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने EOS (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) मिशन के तहत अपने छोटे सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) से श्रीहरिकोटा से EOS-08 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. 175 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट का हिस्सा है. इसके साथ ही एक छोटा सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT भी पैसेंजर सैटेलाइट भी रॉकेट के साथ भेजा गया है. EOS-08 सैटेलाइट के लांच की घोषणा इसरो की ओर से पहले ही कर दी गयी थी. बता दें की इसरो अपने पहले गगनयान मिशन पर भी तेजी काम कर रहा है. EOS-08 सैटेलाइट धरती से 475 km की ऊंचाई पर धरती का चक्कर लगाएगा.
3. SBI का ATM लगवाने के नियम, प्रक्रिया और जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारें में जानें यहां
यदि आप भी घर बैठे बैंक से जुड़कर पैसा कमाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है. बैंक से जुड़कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है, बता दें कि भारत में अभी भी ग्रामीण, अर्ध-शहरी और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग और एटीएम सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में एसबीआई व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित कर बेहतरीन व्यवसायिक अवसर प्राप्त किया जा सकता है. भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर एटीएम की संख्या औसत से काफी कम है.
4. अगला ओलंपिक गेम कब और किस शहर में किया जायेगा आयोजित? जानें यहां
Next Olympic Games: पेरिस ओलंपिक खेलों का शानदार आयोजन किया गया, जहां दुनिया के 10,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया. इस खेल महाकुम्भ में एथलीटों के साथ-साथ दुनिया भर के खेल प्रेमी भी ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का आनंद लिया. पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन 11 अगस्त को एक शानदार आयोजन के साथ हो गया. इन खेलों में यूएसए ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए 126 मेडल के साथ मेडल टेबल में टॉप पर रहा वहीं चीन 91 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
e-SHRAM Card: श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस, ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लांच किया था. यह पोर्टल पर प्रवासी कामगारों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया है. असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इस क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर ई-श्रम कार्ड के माध्यम से विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Happy Independence day 2024: पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे है. भारत 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराया और नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से स्वागत किया और इसे भारतीय जनता के गर्व और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में स्थापित किया.
7. ओलंपिक इतिहास में 300 या उससे अधिक गोल्ड जीतने वाले देश कौन से है? जानें
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का आयोजन किया गया, यह खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया. जिसमें दुनिया भर के 10,000 से अधिक एथलीट 32 खेलों में प्रतिस्पर्धा की. पेरिस तीसरी बार इस महाकुंभ की मेजबानी किया, इससे पहले 1900 और 1924 में यहां ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है. पेरिस ओलंपिक में चीन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने ओलंपिक इतिहास का 300वां गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही चीन ऐसा करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में, नए खेल जैसे ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, और सर्फिंग को शामिल किया गया था.
8. मुद्रा योजना का किसे मिलेगा लाभ और कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी? देखें यहां
Pradhan Mantri Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को आय सृजित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) 8 अप्रैल 2015 को लांच की थी. इसके तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक के ऋण का प्राविधान किया गया है. इस योजना के तहत माध्यम वर्ग के उद्यमियों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. यहां हम इस योजना के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बता दें कि केन्द्रीय बजट 2024-25 के तहत मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी मिलने वाले लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रूपये कर दी गयी है.
9. PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर, 2023 को 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य पारंपरिक उपकरणों अपने हाथों या औजारों से कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है. इस योजना के तहत देश के शिल्पकारों की स्थिति में व्यापक सुधार करना है. देश की प्रगति में उनके योगदान को महत्व देने और उनकी स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से 'विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत की गयी थी. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है.
10. Paris 2024 Olympics Medal Tally India: भारत ने जीते कितने पदक? देखें सबके नाम
Paris Olympics 2024 Medal tally India: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया, जिसके बाद से भारतीयों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी थी. भारत में हॉकी में जीता कांस्य पदक, स्पेन को हराकर रचा इतिहास, वहीं नीरज ने रजत पदक तो अमन ने कुश्ती में जीता कांस्य. भारत ने अभी तक 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर कुल 6 पदक हासिल किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation