Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हाइब्रिड सूर्यग्रहण, आईपीएल 2023, भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश आदि शामिल हैं.
क्या है हाइब्रिड सूर्यग्रहण? क्या यह भारत में दिखेगा, जानें
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इस महीने की 20 तारीख को दिखाई देगा. खगोलशास्त्रियों का मानना है कि यह सूर्य ग्रहण 100 साल में पहली बार लगने जा रहा है जो अपने आप में एक अनोखा सूर्य ग्रहण है. यह हाइब्रिड सूर्यग्रहण प्रशांत और हिन्द महासागर के कुछ क्षेत्रों में 20 अप्रैल को दिखाई देगा. आइए जानते हैं कि हाइब्रिड सूर्यग्रहण क्या है और यह सामान्य सूर्य ग्रहण से कैसे अलग है. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण दिखाई देने वाले है. निंगालू ग्रहण (Ningaloo Eclipse) एक "हाइब्रिड" सूर्य ग्रहण है. यह खगोलीय घटना, साल के पहले सूर्य ग्रहण के रूप में हिन्दू महीने के वैशाख अमावस्या के दिन को चिन्हित करेगी.
भारत बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
संयुक्त राष्ट्र के हाल के डेटा के अनुसार भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भारत की आबादी 142.86 करोड़ तक पहुँच गयी है. भारत अब आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या डैशबोर्ड के अनुसार, चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी अब चीन के मुकाबले लगभग 29 लाख अधिक है.
फैटी लिवर के बारें में जानना क्यों है जरूरी
मानव शरीर के अंगो में लिवर (यकृत) का भी एक प्रमुख स्थान है. लिवर भोजन पचाने में मदद के अलावा, हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यो में अहम भूमिका निभाता है. लिवर के महत्व के बारें में जागरूकता फ़ैलाने के लिए विश्व भर में 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है. यह दिवस यकृत से जुड़ी बीमारियों के बारें में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
IPL में 6,000 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने रोहित शर्मा
आईपीएल 2023 में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता जा रहा है. इस बार मुंबई इंडियन्स के कप्तना रोहित शर्मा ने रनों के मामलें में एक नया मुकाम हासिल किया है. रोहित शर्मा आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है. कल हैदराबाद में SRH के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रोहित के अब आईपीएल में 6,014 रन हो गए है. इससे पहले आईपीएल में 6000 रन का आकड़ा भारत के विराट कोहली, शिखर धवन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हासिल किया है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation