Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आईपीएल 2023, रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल, आरडीई मानक आदि शामिल हैं.
आईपीएल में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद आईपीएल इतिहस में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए मैच में खलील ने 2 विकेट हासिल करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज था. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने यह उपलब्धि अपने 35वें आईपीएल मैच में हासिल की. अमित मिश्रा ने इससे पहले 37 आईपीएल मैचों में 50 विकेट लिए थे. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज, कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के नाम दर्ज है जिन्होंने केवल 27 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड हासिल किया था.
रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल का किया सफल परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल ऑटोनॉमस लैंडिंग मिशन (RLV LEX) का सफल परीक्षण किया है. इसे रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसरो और उसके सहयोगियों ने एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर), चित्रदुर्ग, कर्नाटक में इस टेस्ट को सफलता पूर्वक पूरा किया. इस मिशन को डीआरडीओ और इंडियन एयर फ़ोर्स की मदद से पूरा किया गया. इसरो के अनुसार, विंग्स आरएलवी-टीडी व्हीकल प्रोजेक्ट टेस्टिंग की एक सीरीज है, जो स्पेस में कम लागत वाली पहुंच को सक्षम बनाने के लिए जरुरी है.
कौन से क्रिकेटर IPL में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर हुए हैं आउट
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अजीबोगरीब आईपीएल रिकॉर्ड की हाफ सेंचुरी लगा दी है. रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया है. उनके बाद दिनेश कार्तिक 44 बार, 0-5 रन के बीच आउट हुए है. RCB के साथ खेले गए पहले मैच में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. RCB ने मुंबई को इस मैच में 08 विकेट से हरा दिया था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए है. हिटमैन रोहित आईपीएल में अब तक 50 बार 0-5 रन पर आउट हुए हैं. इसके बाद दिनेश कार्तिक (44 बार) का नम्बर आता है.
1 अप्रैल से भारत में किन कारों की बिक्री हुई बंद?
भारत में 01 अप्रैल से रियल ड्राइविंग इमिशन या आरडीई मानदंडों की शुरुआत के साथ ही, भारत में उत्सर्जन मानक सख्त हो गए है. इसके अनुसार कार निर्माताओं को अपने वाहनों के लिए रियल टाइम इमिशन डेटा उपलब्ध कराना आवशयक हो गया है. इसके तहत निर्माताओं को सभी ब्रांडों को या तो अपडेट करने या उन्हें बंद करने के लिए कहा गया है. नए इमिशन मानकों के तहत कई कारें 01 अप्रैल से बंद हो गयी है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. आप यहां आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) और साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation