Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कुलदीप सिंह पठानिया, UN-वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स 2023 और नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर आदि शामिल हैं.
FSSAI का 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेशन मिला वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा 5-स्टार रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ 'ईट राइट स्टेशन' (Eat Right Station) से सम्मानित किया गया है. FSSAI भारत में रेलवे स्टेशनों को 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेशन प्रदान करता है, जो पैसेंजर्स के लिए सुरक्षित और शुद्ध पौष्टिक भोजन प्रदान करने का मानक तय करता है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए कुलदीप सिंह पठानिया
हिमाचल प्रदेश के नेता और पांच बार विधायक रहे कुलदीप सिंह पठानिया को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है. स्पीकर चुने जानें के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए. उनका स्पीकर चुना जाना पहले से ही तय था क्योंकि वह इस पद के अकेले कैंडिडेट थे.
UN-वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स 2023 मिला ओडिशा को
ओडिशा राज्य ने हाल ही में अपनी 5T पहल जगा मिशन (Jaga Mission) के लिए यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स 2023 (UN-Habitat's World Habitat Awards 2023) जीता है. इस पहल ने यह अवार्ड दूसरी बार जीता है. जगा मिशन, ओडिशा में चलाया जा रहा एक स्लम उपग्रेडिंग प्रोग्राम (slum upgrading program) है. जिसकी मदद से झुग्गीवासियों के जीवन को सशक्त बनाया जा रहा है.
टेस्ट सेंचुरी के मामलें में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा स्टीव स्मिथ ने
स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (Sir Donald Bradman) को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाकर महान सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 शतक दर्ज है.
पंजाब में नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नेशनल एग्री-फ़ूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (NABI) मोहाली, पंजाब में नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. यह युवा शोधकर्ताओं को फसलों में इसकी जानकारी और अनुप्रयोग के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करके और सशक्त बनाएगी. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन फ़ूड एंड न्यूट्रिशनल सिक्यूरिटी (iFANS) की भी शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation