Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 17 जनवरी 2023 – जीना लोलोब्रिगिडा, विश्व आर्थिक मंच, वायाकॉम 18
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जीना लोलोब्रिगिडा, विश्व आर्थिक मंच और वायाकॉम 18 आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जीना लोलोब्रिगिडा, विश्व आर्थिक मंच और वायाकॉम 18 आदि शामिल हैं.
'मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड' से सम्मानित भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला
प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला (Krishna Vavilala) को मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड (MLK Grande Parade Special Award) से सम्मानित किया गया है. कृष्णा वविलाला फाउंडेशन ऑफ इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है. कृष्णा ने कई बार MLK ग्रैंड परेड का नेतृत्व किया है. उन्हें यह अवार्ड भारतीय समुदाय को अमेरिका की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड अमेरिका में नागरिक अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत के सम्मान में दिया गया है. यह अवार्ड उन्हें MLK जूनियर परेड फाउंडेशन के अध्यक्ष चार्ल्स स्टैम्प द्वारा प्रदान किया गया है.
पहली बार घटी चीन की आबादी वर्ष 1961 के बाद
वर्ष 1961 के बाद पहली बार चीन की आबादी में पिछले साल गिरावट आई दर्ज की गयी है. इस गिरावट के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जल्द ही दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जायेगा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बेइडू (Baidu) सर्च इंजन पर बेबी स्ट्रॉलर के ऑनलाइन सर्च में 17 प्रतिशत तक की कमी देखी गयी है. साल 2018 के बाद से बेबी स्ट्रॉलर सर्च में 41 प्रतिशत की कमी आई है. हालांकि यह ट्रेंड भारत में उल्टा चल रहा है. भारत में ऑनलाइन बेबी स्ट्रॉलर सर्च में वृद्धि देखी जा रही है.
अभिनेत्री जीना लोलोब्रिगिडा का निधन
इटैलियन अभिनेत्री और फोटो जर्नलिस्ट जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके दुखद निधन की जानकारी इटली के कृषि मंत्री और और उनके पोते फ्रांसेस्को लोलोब्रिगिडा (Francesco Lollobrigida) ने दी है. जीना लोलोब्रिगिडा को दुनिया की सबसे खुबसूरत महिला भी कहा जाता था. वह इटैलियन सिनेमैटोग्राफी और संस्कृति की सबसे प्रसिद्ध सितारों में से एक थी. उनके निधन के बाद इटली सहित पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है.
दावोस में जारी WEF की वार्षिक बैठक
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड के स्विस रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में G20 और G7 देशों सहित 130 देशों के 2,700 से अधिक नेता शामिल हो रहे है. WEF की यह पांच दिवसीय वार्षिक बैठक 16 जनवरी, 2023 से शुरू हुई है जो 20 जनवरी को समाप्त होगी. यह फोरम वैश्विक चुनौतियों और प्राथमिकताओं पर प्रभावी चर्चा के लिए विभिन्न देशों के प्रमुखों और बिजनेसमैन को एक मंच प्रदान कर रहा है.
वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स Viacom18 ने हासिल किये
वायाकॉम 18 (Viacom18) ने अगले पांच वर्षो के लिए वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स 951 करोड़ रुपये में हासिल किये है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वायाकॉम 18 ने डिज्नी स्टार और सोनी जैसे अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह राइट्स हासिल लिए है. इन मीडिया राइट्स के ऑक्शन ग्लोबल राइट्स के लिए तीन कैटेगरी लीनियर (TV), डिजिटल और संयुक्त (TV और डिजिटल) में आयोजित किये गए थे. BCCI ने इसका ऑक्शन मुंबई में आयोजित किया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS