Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ष 2023 का पहला चन्द्र ग्रहण, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
इस दिन दिखेगा साल का पहला चन्द्र ग्रहण
वर्ष 2023 का पहला चन्द्र ग्रहण 5 मई को लगने वाला है. अभी हाल ही में साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. इस वर्ष की शुरुआत में 15 दिनों में दो ग्रहण देखने को मिल रहा है. यह चंद्रग्रहण एक उपच्छाया (Penumbra) ग्रहण है, उपच्छाया चंद्रग्रहण तब दिखाई देता है, जब चंद्रमा केवल पृथ्वी की उपछाया में ही गुजरता है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच से गुजरती है. सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण ये सब एक खगोलीय घटनायें है जो समय-समय पर घटित होती रहती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं ने एक बार फिर केएस भरत पर भरोसा जताया है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. IPL में रहाणे धोनी के नेतृत्व वाली CSK की टीम से खेल रहे है. रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे है, जिसके चलते उनका ऑपरेशन भी कराया गया है.
पेनसिल्वेनिया ने दिवाली के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा की
अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया ने हाल ही में एक प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत दिवाली के दिन को आधिकारिक छुट्टी के रूप में घोषित किया गया है. सीनेटर निकिल सावल ने इस बारें में एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार दिवाली राज्य के मंदिरों और कम्यूनिटी सेंटरों में मनाया जाता है. इस बिल के विरोध में एक भी मत नहीं पड़ें और यह बिल 50-0 की वोटिंग से पास कर दिया गया. बता दें कि 'पेनसिल्वेनिया में क़रीब 2,00,000 दक्षिण एशियाई लोग रहते है और यह फेस्टिवल उनके लिए एक ख़ुशी का मौका होता है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
एक वॉट्सऐप अकाउंट को अब चार फोन में चला सकते है आप
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है, अब यूजर्स अपने एक वॉट्सऐप अकाउंट को चार अलग फोन में लॉग-इन कर सकेंगे. इस तरह के फीचर का लोग पहले से ही इंतजार कर रहे थे. अभी तक यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइसों पर इसका इस्तेमाल तो कर लेते थे, लेकिन फोन पर इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते थे. लेकिन इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अब एक से अधिक फोन पर अपना अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation