Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 जून 2022

Jun 28, 2022, 18:00 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 जून 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रूस, बेलारूस, इस्कंदर मिसाइल, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, एक राष्ट्र एक डायलिसिस योजना, दिल्ली उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और ट्विटर आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 June 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 June 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 जून 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रूस, बेलारूस, इस्कंदर मिसाइल, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, एक राष्ट्र एक डायलिसिस योजना, दिल्ली उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और ट्विटर आदि शामिल हैं.

रूस ने बेलारूस को ‘इस्कंदर मिसाइल’ सिस्टम देने का घोषणा किया, जानें इसकी खासियत

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको को इस्‍कंदर एम परमाणु मिसाइल देने जा रहे हैं. यह मिसाइल कम दूरी तक मार करने वाली यूक्रेन में इन दिनों तबाही मचा रही है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई को लगभग 122 दिन हो चुके हैं तथा जंग रुकने की आशा दूर-दूर तक नहीं दिख रही है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच ये कहकर चौंका दिया है कि वे अपने पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल (Iskander-M) सिस्टम उपलब्ध कराएंगे. रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन का ये घोषणा 26 जून को जर्मनी में दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन जी7 की बैठक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सामने आया.

केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की घोषणा की

केंद्र सरकार प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने हेतु 01 जुलाई 2022 से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है. बता दें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पिछले साल एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

भारत के लिए मौजूदा समय में सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो चुकी है. पृ​थ्वी को यह एक हजार साल तक भी प्रदूषित कर सकती है. देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Ban on single use plastic) पर 01 जुलाई से पाबंदी लगने जा रही है.

जानें एक राष्ट्र एक डायलिसिस योजना के बारे में

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 26 जून 2022 को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत 'वन नेशन, वन डायलिसिस' कार्यक्रम शुरू करेगी. इसे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा.

इस योजना के माध्यम से भारत में कोई भी रोगी देश में कहीं से भी डायलिसिस की सुविधा प्राप्त कर सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा तमिलनाडु और पुडुचेरी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘वन नेशन, वन डायलिसिस कार्यक्रम’ की घोषणा की गई. उन्होंने चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थापित रोबोटिक सर्जरी मशीन का दौरा किया तथा उसका अवलोकन किया.

न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने 28 जून 2022 को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति चंद्र को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई.

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली पड़ा था. न्यायमूर्ति विपिन सांघी को मार्च में दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति सांघी को अब उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

भारत ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के ट्विटर अकाउंट को किया ब्लॉक?

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंडिया ने 27 जून 2022 को संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान एवं मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के आधिकारिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इससे पहले, ट्विटर इंडिया ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक - रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को भी रोक दिया था.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से दो ट्वीट किए गए है. इसमें भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र एवं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट को बंद करने के बाद खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया है. ट्विटर इंडिया का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया था जिसमें छह पाकिस्तानी चैनल भी शामिल थे.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News