Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 29 दिसंबर 2022 – इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022, नितिन मनमोहन, मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022, नितिन मनमोहन और मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022, नितिन मनमोहन और मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट आज से भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए लागू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आज से लागू हो गया है. इससे भारतीय कारोबारियों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार का ड्यूटी फ्री एक्सेस मिल गया है. इसके साथ ही भारतीय निर्यातकों को टेक्सटाइल, लेदर, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों का सीधा एक्सेस मिल गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 27.5 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा है.
पहले 3-D प्रिंटेड हाउस का उद्घाटन किया इंडियन आर्मी ने
इंडियन आर्मी नें अहमदाबाद कैंट क्षेत्र में सैनिकों के लिए अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग (3-D Printed House Dwelling) यूनिट का उद्घाटन किया जो ग्राउंड प्लस वन कॉन्फिगरेशन के साथ बना है. इसका निर्माण मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) ने एमआईसीओबी (MiCoB ) प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है जिसमें नवीनतम 3डी रैपिड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी (3D Rapid Construction Technology) को शामिल किया गया है.
प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का निधन
प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया. उन्हें 3 दिसंबर को, हृदय संबंधी समस्याओं के कारण नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट कराया गया था. वह 62 वर्ष के थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके दोस्त और निर्माता कलीम खान ने इस खबर की पुष्टि की. उनके मुताबिक, नितिन करीब 15 दिनों तक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे.
भूटान को हैंडओवर किया भारत ने 'मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट'
भूटान में भारत की सहायता से तैयार किया गया 720 मेगावाट मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (Mangdechhu Hydroelectric Power Project) को भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) को सौंप दिया गया है. भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. यह हैंडओवर भूटान की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया है जिसमें भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योनपो लोकनाथ शर्मा (Lyonpo Loknath Sharma) और भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने भाग लिया.
तीन भारतीय शामिल हुए ICC ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022’ के दावेदारों में
ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गयी है. जिसमें भारत के तीन युवा खिलाड़ियों ने इस वर्ष के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जगह बनायीं है. ICC ने बताया कि इसके लिए वोटिंग जनवरी में होगी. ICC मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के नॉमिनेशन में भारत के उभरते तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शामिल किया गया है. वहीं विमेंस कैटेगरी में रेणुका सिंह (Renuka Singh) और यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को नॉमिनेट किया गया है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS