टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 08 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग, पर्सन ऑफ़ द इयर आदि शामिल है.
यूनेस्को ने कुंभ मेले को भारत की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया
भारत के प्रसिद्ध धार्मिक उत्सवों में शामिल कुंभ मेला भारत की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है, इसी महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 07 दिसंबर 2017 को कुंभ मेले को भारत के लिए 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता प्रदान की. अंतरराष्ट्रीय संगठन यूनेस्को ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी प्रदर्शित की.
एनजीटी ने कुल्लू मनाली के होटलों की जांच हेतु समिति का गठन किया
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू एवं मनाली शहरों में 1700 से अधिक होटलों, लॉज और ठहरने के स्थानों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया. ये शहर अपनी मनोहर प्राकृतिक छटा के लिए मशहूर है. इस समिति में हिमाचल राज्य पर्यटन विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा शिमला के इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन स्टडीज के वैज्ञानिक, कुल्लू और मनाली के एसडीएम और आबकारी विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाली राशि दोगुनी की
केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेता सशस्त्र बल कर्मियों को मिलने वाली राशि दोगुनी कर दी है. ये बढ़ी हुई राशि स्वतंत्रता के बाद और स्वतंत्रता से पहले वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए है. ये भुगतान 01 अगस्त 2017 से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ किया जाएगा. परमवीर चक्र विजेता को अब प्रति महीने 20,000 रुपए मिलेंगे, जो अब तक 10,000 रुपए था. परमवीर चक्र सैन्य सेवा तथा उससे जुड़े हुए लोगों को दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च वीरता सम्मान है.
ऑस्ट्रेलिया की संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पारित
ऑस्ट्रेलिया की संसद ने समलैंगिक विवाह को मान्यता प्रदान करने के लिए 07 दिसंबर 2017 को समलैंगिक विवाह विधेयक को बहुमत से मंजूरी प्रदान की. ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से विवादित तथा मांग में बना हुआ यह विधेयक आखिर पारित हो गया तथा इससे देश में मौजूद समलैंगिक जोड़ों को समान अधिकार मिल गये. इस विधेयक के अनुसार, समलैंगिक विवाह को मंजूरी दिए जाने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में एक सर्वेक्षण कराया गया था. इस सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने इस विधेयक के समर्थन में भारी मत दिए थे.
आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दुओं की स्थिति का पता लगाने के लिए तथा उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए अथवा नहीं यह अध्ययन करने के लिए तीन सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया गया. यह अध्ययन भारत के आठ राज्यों में किया जायेगा जिनमें जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब भी शामिल हैं. इस संबंध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद घयोरुल हसन रिज़वी ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि समिति अगले तीन महीनों में इस मामले की रिपोर्ट देगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation