टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 23 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना में पहली बार महिला पायलट, 15वें वित्त आयोग का गठन आदि शामिल है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आतंकवाद से निपटने में सहयोग हेतु भारत-रूस समझौते को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आतंकवाद के सभी रूपों और संगठित अपराध से निपटने के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दी है. इस समझौते पर गृहमंत्री के नेतृत्व में 27 नवंबर से 29 नवंबर 2017 को रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की आगामी यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होना प्रस्तावित है. विश्वभर में बढ़ते आतंकवाद और संगठित अपराध को ध्यान में रखते हुए सभी देशों के लिए आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करना अनिवार्य है.
भारतीय नौसेना में पहली बार महिलाओं को स्थायी कमीशन द्वारा पायलट के तौर पर शामिल किया गया. इससे पूर्व वायुसेना ने भी महिलाओं को बतौर पायलट स्थायी कमीशन में शामिल किया. केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल शुभांगी स्वरूप नेवी की पहली महिला पायलट बन गई. उनके अतिरिक्त आस्था सहगल, रूपा ए. तथा शक्तिमाया एस. को भी आर्मामेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में शामिल किया गया.
मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 (1) के अंतर्गत यह संवैधानिक बाध्यता है. 15वें वित्त आयोग की शर्तों को आने वाले समय में अधिसूचित किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने 320 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के 9.35 लाख कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा के सबसे पुराने तारों की खोज की
खगोलविदों ने तारों के स्थान और गति का निर्धारण करते हुए हमारी आकाशगंगा के कुछ सबसे पुराने तारों की खोज की है. मानव की तरह तारों का भी जीवन चक्र होता है. वह जन्म लेते हैं, जवान होते हैं, बुजुर्ग होते हैं और फिर समाप्त हो जाते हैं. अमेरिका की जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 'बूढ़े' तारों पर अपना ध्यान केंद्रित किया. इन तारों को कूल सब-ड्वार्फ्स के नाम से भी जाना जाता है. ये सूर्य के मुकाबले ज्यादा उम्र वाले और ठंडे होते हैं.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिलिपींस के बीच सीमा शुल्क मामलों में सहयोग हेतु मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिलिपींस के बीच सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पर सहायता हेतु करार को मंजूरी दी. इस समझौता से सीमा शुल्क संबंधी अपराधों को रोकने में और उनकी जाँच करने के लिए उनके बारे में प्रासंगिक सूचना की उपलब्धता में मदद मिलेगी. इस प्रस्तावित समझौता से दोनों देशों के बीच व्यापार सुगम होगा और व्यापार की वस्तुओं की कुशल क्लियरेंस भी सुनिश्चित होने की आशा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation