टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 26 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी, अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस आदि शामिल है.
इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी मिली
सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि बोर्मियन पिग्मी गिलहरी या एक्सिलिससियुरस एक्सीलिस नामक इस गिलहरी को दक्षिण कालीमंतन प्रांत के मेरातस पर्वत में पाया गया. वैज्ञानिकों के अनुसार इस प्रकार की प्रजाति बोर्नियो द्वीप पर, खासकर समुद्र तट से लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाई जाती है.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस मनाया गया
यह दिवस विश्व के विभिन्न देशों को परमाणु हथियारों के खतरे के प्रति जागरुक करने एवं उनके उन्मूलन के लिए मनाया जाता है. इस दिवस पर लोगों को तथा विश्व के नेताओं को यह आभास कराया जाता है कि इन हथियारों से होने वाली हानि सामाजिक, आर्थिक एवं निजी जीवन को तबाह कर सकती है. और इसके भयावह स्थिति के परिणाम कई दशकों तक झेलने पड़ते हैं.
आईएनएस तारासा को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया
आईएनएस तारासा एक निगरानी युद्ध पोत है जिसको आधुनिक तकनीक के साथ भारत के पश्चिमी तटों की निगरानी और सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस निगरानी युद्धपोत पर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के समुद्री तटों की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी होगी.
रिलायंस इंजस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बनी
सूची में पहले स्थान पर रूस की गैस कंपनी गजर्पोम (Gazrpom) और दूसरे पर जर्मनी की ई.ऑन कंपनी है. दूसरी भारतीय कम्पनी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) वर्ष 2017 में सातवें स्थान पर आ गई. रूस की गैस कंपनी गजर्पोम (Gazrpom) ने अमेरिकी ऑयल एंड गैस कंपनी एक्सॉनमोबिल की जगह ली है, जो पिछले 12 वर्षों से पहले स्थान पर कायम थी. विश्व का सबसे बड़ा कोल उत्पादक कोल इंडिया लिमिटेड बीते वर्ष की 38वीं पोजिशन से खिसकर 45वें स्थान पर आ गया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ril-becomes-worlds-3rd-largest-energy-firm-1506419332-2
शिंजो आबे ने जापान में मध्यावधि चुनावों की घोषणा की
जापान के आम चुनाव के पहले हुए ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है. उनके पक्ष में यह स्थिति उत्तर कोरिया मुद्दे पर अबतक की उनकी प्रतिक्रिया से बनी है. जापान के आम चुनाव के पहले हुए ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है. उनके पक्ष में यह स्थिति उत्तर कोरिया मुद्दे पर अबतक की उनकी प्रतिक्रिया से बनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation