टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से विराट कोहली, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, शर्मिला टैगोर आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारंभ किया गया
स्मार्ट शहरों में कौशल प्रशिक्षण हेतु एनडीएमसी के सहयोग से कौशल भारत मिशन के तहत भारत के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट शहरों में कौशल प्रशिक्षण हेतु एनडीएमसी के सहयोग से भारत के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) का उद्घाटन किया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/india-s-first-prime-minister-skill-center-launched-1509080118-2
फोर्ब्स की सूची में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शामिल
प्रसिद्ध अमेरिकी मैगजीन 'फोर्ब्स' ने हाल ही में विश्व में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू रखने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में टॉप-10 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल किए गए है. कोहली ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनायी
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/virat-kohli-s-brand-value-higher-than-that-of-lionel-messi-1509085995-2
शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया
मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. शर्मिला टैगोर को यह पुरस्कार पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से प्रदान किया गया. एक दौर में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर दर्शकों के मध्य ‘सपनों की रानी’ के रुप में जानी जाती थी.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/sharmila-tagore-awarded-life-time-achievement-award-1509083620-2
राजस्थान विधानसभा में ओबीसी आरक्षण विधेयक पारित
राजस्थान विधानसभा द्वारा चौथी बार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण कोटा में बढ़ोतरी करते हुए आरक्षण विधेयक पारित किया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में इस विधेयक को पारित किया गया. राजस्थान में इससे पहले ओबीसी समुदाय को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है जिसे सरकार ने पांच प्रतिशत बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/rajasthan-assembly-passes-bill-raising-obc-quota-hindi-1509077995-2
मानसून की सटीक भविष्यवाणी हेतु प्रणाली विकसित की गयी
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 25 अक्टूबर 2017 को भारतीय ग्रीष्मकालीन मानसून (आईएसएम) के आरंभ तथा अंत होने की सटीक जानकारी के लिए एक नई प्रणाली विकसित की. वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस प्रणाली में किसी भी क्षेत्र की वर्षा दर को रिकॉर्ड करके वहां होने वाली बारिश की भविष्यवाणी की जा सकती है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/scientists-develop-new-tool-to-improve-indian-monsoon-forecast-hindi-1509082095-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation