टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 28 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप भारतीय नौसेना, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह शामिल है.
भारतीय नौसेना की छह महिला अधिकारी सागर परिक्रमा हेतु चयनित
यह यात्रा सितंबर 2017 के पहले सप्ताह से आरंभ होगी. नौसेना का कहना है कि इस परिक्रमा द्वारा महिला टीम रिकॉर्ड भी कायम करेगी. एशिया में सागर परिक्रमा करने का यह पहला प्रयास होगा.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दस साल की सजा
पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस में दोषी करार दिया था. कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक की सुनारिया जेल में ही विशेष अदालत लगाई गई जिसमें जज जगदीप सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के मुखिया और रेप केस में दोषी राम रहीम को सजा सुनाई.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ram-rahim-sentenced-to-ten-years-in-hindi-1503914730-2
दारा खोसरोशाही उबर के सीईओ चयनित
दारा खोसरोशाही एक्सपीडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. उनके नाम पर उबर के बोर्ड द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया. हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन एवं जनरल इलेक्ट्रिक के चेयरमैन जेफ़ इम्मेल्ट का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से लिया जा रहा था.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/dara-khosrowshahi-uber-new-ceo-in-hindi-1503902823-2
नोजोमी ओकुहारा ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मैच स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित किया गया था. नोजोमी ओकुहारा विश्व बैडमिंटन चैंपियन बनने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गई. नोजोमी ओकुहारा ने तीन गेमों के कड़े संघर्ष के बाद पीवी सिंधु को 21-19, 20-22, 22-20 से हराया.
लुईस हैमिल्टन ने बेल्जियम ग्रां प्री का खिताब जीता
हैमिल्टन ने 68वीं बार पोल पोजीशन हासिल की. यह बेल्जियम में उनकी तीसरी और कॅरियर की 58वीं जीत है. इससे वह खिताब की दौड़ में शामिल हो गए हैं. यह उनके कॅरियर की 200वीं बार ग्रां प्री रेस थी. उन्होंने इस जीत के साथ ही चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज सेबेस्टियन वेटेल और अपने बीच अंतर कम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation