टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 28 जुलाई 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल है.
दहेज उत्पीड़न मामले में सीधे गिरफ़्तारी नहीं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498ए के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गयी. यह समिति दहेज के मामलों में रिपोर्ट देगी. कोर्ट ने साफ कहा है कि समिति की रिपोर्ट आने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. खंडपीठ ने कहा कि प्रताड़ना झेलने वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह कानून बनाया गया था लेकिन इस कानून के तहत आजकल बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. यह बेहद गंभीर बात है. इस स्थिति से निपटने के लिए सिविल सोसायटी को इससे जोड़ा जाना चाहिए.
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किया
सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति के अपने फैसले में आदेश दिया कि नवाज शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए तथा यह भी कहा कि शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामले को जवाबदेही अदालत के पास भेजा जाए. न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया कि प्रधानमंत्री ससंद एवं अदालतों के प्रति ईमानदार नहीं रहे और उनको पद के लिए उपयुक्त नहीं समझा जा सकता. यह मामला 1990 के दशक में उस वक्त धनशोधन के जरिए लंदन में सपंत्तियां खरीदने से जुड़ा है जब शरीफ दो बार प्रधानमंत्री बने थे.
बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार का निधन
इंदर कुमार अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे. वे सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आए थे. वे सलमान के साथ ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने वर्ष 1996 में फिल्म ‘मासूम’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को पूरे विश्व भर में मनाया गया
इस दिवस का लक्ष्य वायरल हैपेटाइटिस के बारे में लोगो को जागरूक करना है, इसके अतिरिक्त यह दिवस लोगों में इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है. हेपेटाइटिस से प्रत्येक वर्ष लगभग 14 लाख लोगों की मृत्यु होती है.
जेफ़ बेज़ोस विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार इस समय बेजोस के पास 90.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के पास 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. शेयरों में उछाल से एक दिन पूर्व तक बिल गेट्स 90 बिलियन डॉलर के साथ अमीरों की सूची में पहले नंबर पर थे जबकि बेजोस 89 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation