टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 29 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से विदेश भवन, दक्षिण कोरिया आदि शामिल है.
सुषमा स्वराज ने मुंबई में पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन किया
विदेश मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि सभी कार्यालयों के एक ही स्थान से संचालित होने से महाराष्ट्र सरकार और विदेश मंत्रालय के बीच प्रभावी ढंग से काम हो सकेगा. यह भवन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. महाराष्ट्र में विदेश मंत्रालय के सभी कार्यालय इस भवन में हैं.
केंद्र सरकार ने दक्षिण कोरिया से सोना और चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया
ये प्रतिबंध दक्षिण कोरिया से मूल्यवान धातु के आयात में अचानक वृद्धि को देखते हुए लगाये गये हैं. चीन के बाद भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है. आयातकों को अब दक्षिण कोरिया से सोना और चांदी के आयात के लिये विदेश व्यापार महानिदेशालय से लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
भारत-चीन सीमा विवाद सुलझा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन जा रहे हैं. उससे पहले इस विवाद का सुलझ जाना भारतीय कूटनीति की जीत मानी जा रही है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत एवं चीन के मध्य डोकलाम को लेकर हुई कूटनीतिक बातचीत द्वारा यह रास्ता निकला है.
आईटीबीपी रंगरूटों के लिए मंदारिन सीखना अनिवार्य
आईटीबीपी द्वारा मंदारिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जवानों को विभिन्न चरणों में सीमा पर तैनात किया जायेगा. आईटीबीपी ने जवानों को चीन में बोली जाने वाली मंदारिन तथा तिब्बत की स्थानीय बोली का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उत्तर कोरिया ने जापान पर मिसाइल परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने 29 अगस्त 2017 को जापान की ओर बैलिस्टक मिसाइल दागी, यह मिसाइल होक्काइडो के प्रशांत महासागर में गिर गई. जापान के अनुसार यह मिसाइल उसके विशेष आर्थिक जोन में जाकर गिरी. परमाणु हथियारों के परीक्षण के कारण संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. कई वर्षों से उत्तर कोरिया की कोई मिसाइल जापान के ऊपर से नहीं गई.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/north-korea-test-balistic-missile-on-japan-1504001653-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation