टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय रिज़र्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
एक रुपये का नया नोट जल्द होगा जारी: जानिये नोट की सभी विशेषताएं
हाल ही में सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे. इसमें बहुत से वॉटरमार्क्स उपयोग किये जायेंगे. एक रुपये के नए नोट में अंग्रेजी में 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' के ठीक ऊपर हिंदी में 'भारत सरकार' लिखा हुआ होगा.
एक रुपये के नोट पर रुपये का चिह्न भी बना होगा तथा साथ ही अनाज की बाली भी दिखाई जाएगी जो भारत को एक कृषि प्रधान देश के रूप में प्रदर्शित करेगा. एक रुपये के नोट को भारत सरकार जारी करती है. बाकी के करंसी नोट रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं.
कोरोना वायरस को मिला नया नाम, जाने इसके लक्षण और बचाव
हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने Corona virus को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया है. साथ ही विश्व के सभी देशों से मिलकर लडऩे की बात कही है. कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज़ की मौत का पहला मामला सामने आया है. यह मौत फ़िलीपींस में हुई है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.
विश्व रेडियो दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भी रेडियो को एक नई दिशा दी है. वे रेडियो पर 'मन की बात' कहते हैं. इसे सुनने के लिए करोड़ों लोग रेडियो का उपयोग करते हैं. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने हेतु जागरूकता फैलाना है.
साल 2012 को विश्वभर में प्रथम विश्व रेडियो दिवस मनाया गया. पहली बार रेडियो में विज्ञापन की शुरुआत साल 1923 में हुई थी. सुभाष चंद्र बोस ने नवंबर 1941 में रेडियो पर जर्मनी से भारतवासियों को संबोधित किया था.
Sarojini Naidu Birth Anniversary: जानिए सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर क्यों मनाते हैं महिला दिवस
सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था. उन्होंने देश की स्वतंत्रता हेतु ‘भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन’ में सक्रिय रूप से भाग लिया था. सरोजिनी नायडू ने साल 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल हुईं थीं.
भारत में सरोजनी नायडू के जन्म तिथि 13 फ़रवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस का प्रस्ताव भारतीय महिला संघ तथा अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के सदस्यों द्वारा किया गया था.
कैबिनेट ने कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2020 के मसौदे को मंजूरी दी
इस विधेयक में किसानों के हित और कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग का प्रावधान किया गया है. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य किसानों को सुरक्षित एवं प्रभावी कीटनाशक उपलब्ध कराना है जो फसलों की दृष्टि से सुरक्षित तथा प्रभावी हो.
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने हाल ही में कहा कि कीटनाशकों का विज्ञापन कैसे किय जाए, इस संबंध में मानक बनाने की भी विधेयक में प्रावधान किया गया है. भारत में कीटनाशकों का निर्माण एवं बिक्री अधिनियम 1968 के तहत हो रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation