टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का जिम्मेदारी लेगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण के चलते अनाथ और निराश्रित हुए बच्चों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन
राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. वे 93 वर्ष के थे. पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित थे. उनके निधन पर राजस्थान सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहाड़िया के निधन पर शोक जताया है.
जगन्नाथ पहाड़िया 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक सिर्फ 13 महीने ही राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे थे. लेकिन इस छोटे कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू की. वे 1957, 1967, 1971 और 1980 में सांसद और 1980, 1985, 1999 और 2003 में विधायक भी रहे.
भारत में व्यापार सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्र ने कस्टम नियम, IGCR 2017 में किये बदलाव
सीमा शुल्क नियम, IGCR 2017 ऐसे तरीकों और प्रक्रियाओं को निर्धारित करता है जिसमें कोई भी आयातक माल के घरेलू उत्पादन या सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक सामानों के आयात पर रियायती सीमा शुल्क का लाभ उठा सकता है.
अपने एक बयान में, वित्त मंत्रालय ने यह बताया कि, व्यापार और उद्योग की आवश्यकताओं को समायोजित करने वाले इन नियमों में एक बड़ा बदलाव यह है कि, आयातित माल को अब जॉब वर्क के लिए बाहर भेजने की अनुमति दी गई है.
राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, जानें वजह
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को 19 मई 2021 को महामारी घोषित कर दिया. इस बारे में राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी की.
राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी और अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है. राजस्थान में लगभग 100 मरीज ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation